Edited By Rahul Singh,Updated: 11 Jan, 2025 02:09 PM
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिल्ली सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनकी सरकार पर आरोप लगाया कि उन्होंने शराबबंदी नीति में...
नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिल्ली सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनकी सरकार पर आरोप लगाया कि उन्होंने शराबबंदी नीति में जानबूझकर चूक की, जिससे राज्य के राजकोष को 2026 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ। जेपी नड्डा ने कहा कि केजरीवाल और उनकी पार्टी आम आदमी पार्टी (AAP) ने सत्ता के नशे में चूर होकर कुशासन की ओर कदम बढ़ाया। उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार का 'आपदा का लूट का मॉडल' अब पूरी तरह से उजागर हो चुका है, खासकर शराब नीति से संबंधित मामलों में।
नड्डा ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “सत्ता के नशे में चूर, कुशासन में मस्त। आपदा का लूट का मॉडल पूरी तरह से सामने आया और वह भी शराब जैसी चीज पर। बस कुछ ही हफ्तों की बात है जब उन्हें वोट देकर सत्ता से बाहर कर दिया जाएगा और उनके कुकर्मों के लिए दंडित किया जाएगा। 'शराबबंदी' पर सीएजी रिपोर्ट ने अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी सरकार की पोल खोली।'' उन्होंने आगे आरोप लगाया कि नीति कार्यान्वयन में जानबूझकर चूक की गई, जिसकी वजह से राजकोष को 2026 करोड़ रुपए का नुकसान झेलना पड़ा।
बता दें कि बीजेपी के सूत्रों के मुताबिक, CAG रिपोर्ट के अनुसार, शराब घोटाले से सरकारी खजाने को 2,026 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। बीजेपी का कहना है कि इस पॉलिसी को लागू करने में गलती हुई है और AAP के नेताओं को रिश्वत भी मिली है। यह पहली बार है जब शराब घोटाले से हुए नुकसान का आंकड़ा सामने आया है।
वहीं बीजेपी के इस दावे पर आप ने बड़ा पटलवार करते हुए कहा कैग रिपोर्ट कहां है...ये दावे कहां से आ रहे हैं। आप नेता संजय सिंह ने कहा, यह CAG रिपोर्ट कहां है? ये दावे कहां से आ रहे हैं? क्या ये बीजेपी दफ्तर में दाखिल की गई है? उन्होंने कहा, बीजेपी नेता अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं। एक तरफ उनका दावा है कि सीएजी रिपोर्ट पेश नहीं की गई है, दूसरी तरफ ऐसे दावे करते हैं?