mahakumb

जेपी नड्डा ने पश्चिम बंगाल में पुलिस की ज्यादती पर जताया गुस्सा, कहा- ‘दीदी के राज्य में बलात्कारियों की मदद करना सम्मान की बात’

Edited By Utsav Singh,Updated: 27 Aug, 2024 05:47 PM

jp nadda expressed anger over police excesses in west bengal

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मंगलवार को कोलकाता में प्रशिक्षु चिकित्सक के बलात्कार और हत्या के विरोध में आंदोलन कर रहे प्रदर्शनकारियों पर पुलिस की कथित ज्यादती की कड़ी आलोचना की।

नेशनल डेस्क : भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मंगलवार को कोलकाता में प्रशिक्षु चिकित्सक के बलात्कार और हत्या के विरोध में आंदोलन कर रहे प्रदर्शनकारियों पर पुलिस की कथित ज्यादती की कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा, “पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सरकार बलात्कारियों और अपराधियों को मदद देने को प्राथमिकता देती है।”

नड्डा ने यह टिप्पणी पुलिस द्वारा प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज, पानी की बौछारें छोड़ने और आंसू गैस के गोले फेंकने के बाद की। प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षा बलों पर पत्थर और ईंटें फेंकी और राज्य सचिवालय की ओर जाने वाले रास्ते पर लगे बैरिकेड्स को गिराने की कोशिश की।

नड्डा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “कोलकाता से पुलिस की बर्बरता की तस्वीरें उन सभी को गुस्सा दिलाती हैं जो लोकतांत्रिक सिद्धांतों को मानते हैं। दीदी के पश्चिम बंगाल में बलात्कारियों और अपराधियों की मदद करना सम्मान की बात है, लेकिन महिलाओं की सुरक्षा के लिए आवाज उठाना अपराध माना जाता है।”

 

 

 

 

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!