Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 06 Jan, 2025 12:35 PM
मध्य प्रदेश के ग्वालियर मेडिकल कॉलेज में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। एमबीबीएस फाइनल ईयर की परीक्षा देने दतिया से आई 25 वर्षीय महिला जूनियर डॉक्टर के साथ, उसके ही साथी डॉक्टर ने कथित तौर पर दुष्कर्म किया।
नेशनल डेस्क: मध्य प्रदेश के ग्वालियर मेडिकल कॉलेज में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। एमबीबीएस फाइनल ईयर की परीक्षा देने दतिया से आई 25 वर्षीय महिला जूनियर डॉक्टर के साथ, उसके ही साथी डॉक्टर ने कथित तौर पर दुष्कर्म किया। यह घटना कॉलेज के पुराने बॉयज हॉस्टल में हुई।
कैसे घटी घटना?
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि रविवार को परीक्षा के बाद ग्वालियर से एमबीबीएस करने वाले डॉक्टर संजय कुमार ईवाने ने उसे पुराने बॉयज हॉस्टल में बुलाया। वहां आरोपी ने जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।
पुलिस ने दर्ज किया मामला, आरोपी की तलाश शुरू
घटना के बाद पीड़िता ने साहस जुटाकर ग्वालियर के कंपू थाने में अपनी शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दुष्कर्म और धमकी की धाराओं में मामला दर्ज किया और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
पीड़िता को मिली धमकियां
पीड़िता ने बताया कि घटना के दौरान विरोध करने पर आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी, जिससे वह बुरी तरह डर गई। लेकिन आरोपी के चंगुल से बचने के बाद उसने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई। कंपू थाना पुलिस के मुताबिक, यह मामला गंभीर है। महिला डॉक्टर की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है, और आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने के लिए प्रयास जारी हैं।
घटना से मेडिकल कॉलेज में हड़कंप
इस शर्मनाक घटना के बाद मेडिकल कॉलेज में सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए हैं। बॉयज हॉस्टल में महिला डॉक्टर को बुलाने और ऐसी घटना को अंजाम देने पर कॉलेज प्रशासन की जिम्मेदारी भी जांच के दायरे में है।