Breaking




कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन में जा घुसी मालगाड़ी,  8 लोगों की मौत, सामने आया VIDEO

Edited By Anu Malhotra,Updated: 17 Jun, 2024 01:07 PM

kanchanjunga express train accident bengal siliguru

बंगाल के सिलिगुरू में सोमवार को कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन के दुर्घटनाग्रस्त होने से 8 लोगों की मौत हो गई और लगभग 25 अन्य घायल हो गए। ट्रेन कोलकाता के सियालदह स्टेशन जा रही थी और यह दुर्घटना तब हुई जब सिलीगुड़ी के रंगापानी क्षेत्र में एक मालगाड़ी ने...

नेशनल डेस्क:  बंगाल के सिलिगुरू में सोमवार को कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन के दुर्घटनाग्रस्त होने से 8 लोगों की मौत हो गई और लगभग 25 अन्य घायल हो गए। ट्रेन कोलकाता के सियालदह स्टेशन जा रही थी और यह दुर्घटना तब हुई जब सिलीगुड़ी के रंगापानी क्षेत्र में एक मालगाड़ी ने उसे पीछे से टक्कर मार दी।

यह टक्कर कंचनजंगा एक्सप्रेस के न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन से सियालदह की यात्रा शुरू करने के तुरंत बाद हुई। बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दुर्घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि जिला मजिस्ट्रेट, डॉक्टरों और एम्बुलेंस को घटनास्थल पर भेजा गया है।

उन्होंने ट्वीट किया, "अभी-अभी दार्जिलिंग जिले के फांसीदेवा इलाके में एक दुखद ट्रेन दुर्घटना के बारे में जानकर स्तब्ध हूं। हालांकि विवरण की प्रतीक्षा है, कंचनजंगा एक्सप्रेस कथित तौर पर एक मालगाड़ी से टकरा गई है। डीएम, एसपी, डॉक्टर, एम्बुलेंस और आपदा टीमें रवाना हो गई हैं।'' 

 नॉर्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे (एनएफआर) ने बताया कि एक आपातकालीन चिकित्सा टीम को दुर्घटनास्थल पर भेजा गया है और भारी बारिश के बीच बचाव कार्य जारी है।मामले को लेकर सियालदह स्टेशन पर एक हेल्पडेस्क भी खोला गया है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!