Edited By Anu Malhotra,Updated: 30 Oct, 2022 01:37 PM
हमेशा सुर्खियों में रहने वाली बॉलीवुड की पंगा गर्ल एक्ट्रेस कंगना रनौत ने अपने ट्विटर वापिसी को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। दरअसल, एक इंटरव्यू में कंगना से जब पूछा गया कि अगर ट्विटर पर उनका अकाउंट रिस्टोर होता है तो क्या वो ट्विटर पर वापसी करेंगी? तो...
नेशनल डेस्क: हमेशा सुर्खियों में रहने वाली बॉलीवुड की पंगा गर्ल एक्ट्रेस कंगना रनौत ने अपने ट्विटर वापिसी को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। दरअसल, एक इंटरव्यू में कंगना से जब पूछा गया कि अगर ट्विटर पर उनका अकाउंट रिस्टोर होता है तो क्या वो ट्विटर पर वापसी करेंगी? तो इस पर कंगना ने 'ट्विटर पर मैं एक साल के लिए थी और ट्विटर मुझे एक साल भी नहीं झेल पाया. सोचो, लोग 10-10 साल से ट्विटर पर है।
बता दें कि लॉकडाउन के दौरान कंगना रनौत के ट्विटर अकाउंट को सस्पेंड कर दिया गया था। इस के पीछे यह कारण बताया गया था कि उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पॉलिसी का उल्लंघन किया है। वहीं, अब जब एलॉन मस्क ने ट्विटर टेकओवर कर लिया है तो फैंस एक बार फिर ट्विटर पर कंगना की वापसी चाह रहे है।
वहीं कंगना ने बताया कि इंस्टाग्राम पर भी मुझे पिछले मई में एक साल हो गया और मुझे 3 वॉर्निंग मिल भी चुकी हैं। तो मैंने कहा कि मैं करती ही नहीं इंस्टाग्राम पर, जब मैं इंस्टाग्राम पर पोस्ट नहीं कर रही और मेरी टीम कर रही है तब से सब ठीक है, तो किसी कोई प्रॉब्लम नहीं है। तो कहने का मतलब ये है अगर मुझे आना होगा वापस तो आप लोगों की लाइफ बहुत सेंसेशनल हो जाएगी. और मेरी लाइफ में बहुत दिक्कत हो जाती है क्योंकि मुझ पर केस हो जाते हैं तो मैं खुश हूं कि मैं ट्विटर पर नहीं हूं।