'इसमें एकता का भाव है', योगी आदित्यनाथ के बयान 'बंटेगे तो कटेंगे' पर कंगना की प्रतिक्रिया

Edited By Yaspal,Updated: 16 Nov, 2024 05:43 PM

kangana reacts to yogi statement  if we are divided we will be cut

महाराष्ट्र और झारखंड के विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नारे ‘बंटेगे तो कटेंगे’ की खासी चर्चा है। योगी आदित्यनाथ के इस बयान को लेकर विपक्ष लगातार हमला कर रहा है। इस बीच बॉलीवुड अभिनेत्री और बीजेपी सांसद कंगना रनौत...

नेशनल डेस्कः महाराष्ट्र और झारखंड के विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नारे ‘बंटेगे तो कटेंगे’ की खासी चर्चा है। योगी आदित्यनाथ के इस बयान को लेकर विपक्ष लगातार हमला कर रहा है। इस बीच बॉलीवुड अभिनेत्री और बीजेपी सांसद कंगना रनौत सीएम योगी के बयान के समर्थन में आ गई हैं। न्होंने इसे एकता का आह्वान बताया और कहा कि बचपन से ही सिखाया गया कि एकता में बल होता है। कंगना ने आगे कहा कि उनकी पार्टी पीओके को भी साथ लेकर चलना चाहती है।

बंटेंगे नहीं तो कटेंगे वाले नारे पर कंगना ने दी प्रतिक्रिया
भाजपा नेता कंगना रनौत ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर मीडिया से बात की। उन्होंने कहा, "यह एकता का आह्वान है। हमें बचपन में सिखाया गया था कि एकता में बल है। अगर हम साथ हैं तो हम सुरक्षित हैं। अगर हम बंटेंगे तो कट जाएंगे। हमारी पार्टी एक सनातनी पार्टी है। हमारी पार्टी पीओके को भी साथ लेकर चलना चाहती है। यहां विपक्ष की फूट डालने की साजिश नाकाम हो रही है।"


महाराष्ट्र में एक चरण में होगा विधानसभा चुनाव
बता दें कि 288 सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा के लिए चुनाव 20 नवंबर को एक ही चरण में होंगे, जबकि विधानसभा चुनाव के मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी। वहीं मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना, भाजपा और अजीत पवार की एनसीपी से मिलकर बनी महायुति सत्ता बरकरार रखने की कोशिश कर रही है, जबकि शिवसेना (यूबीटी), एनसीपी (एसपी) और कांग्रेस की विपक्षी महा विकास अघाड़ी (एमवीए) इसे सत्ता से बेदखल करने के प्रयास में है।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!