Edited By Parveen Kumar,Updated: 01 Dec, 2024 10:10 PM
कन्नड़ फिल्म अभिनेत्री शोबिता एस ने रविवार को यहां अपने आवास पर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, टेलीविजन धारावाहिकों में भी काम कर चुकीं शोबिता (32) का शव शयनकक्ष में साड़ी के सहारे छत के पंखे से लगाए गए फंदे से...
नेशनल डेस्क : कन्नड़ फिल्म अभिनेत्री शोबिता एस ने रविवार को यहां अपने आवास पर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, टेलीविजन धारावाहिकों में भी काम कर चुकीं शोबिता (32) का शव शयनकक्ष में साड़ी के सहारे छत के पंखे से लगाए गए फंदे से लटका मिला।
कन्नड़ फिल्मों में काम कर चुकीं शोबिता पिछले साल अपनी शादी के बाद से हैदराबाद में रह रही थीं। पुलिस ने कहा कि उनकी कथित आत्महत्या के पीछे के सटीक कारणों का पता लगाने के लिए घटना की जांच की जा रही है। प्रारंभिक निष्कर्षों के आधार पर एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। गचीबोवली पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है।