Edited By Rahul Rana,Updated: 15 Dec, 2024 11:55 AM
![kanpur a young man caught hold of a girl s hair on the road](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2024_12image_11_55_149867096kanpur-ll.jpg)
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक युवक सड़क पर एक लड़की के बाल पकड़े हुए दिखाई दे रहा है। यह वीडियो कानपुर के थाना चकेरी का बताया जा रहा है। वीडियो में लड़की खुद को उस युवक से छुड़ाने के लिए लगातार कोशिश करती नजर आ रही है और मदद के...
नेशनल डेस्क। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक युवक सड़क पर एक लड़की के बाल पकड़े हुए दिखाई दे रहा है। यह वीडियो कानपुर के थाना चकेरी का बताया जा रहा है। वीडियो में लड़की खुद को उस युवक से छुड़ाने के लिए लगातार कोशिश करती नजर आ रही है और मदद के लिए चिल्ला भी रही है। यह घटना और वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है।
क्या है वीडियो में?
वायरल वीडियो में एक लड़की सड़क पर बैठी हुई है और उसके पास एक युवक जिसका नाम गोलू यादव बताया जा रहा है खड़ा है। युवक लड़की के बाल पकड़े हुए है और लड़की उसे बार-बार कह रही है कि वह कुछ नहीं करेगी उसे छोड़ दे लेकिन वह युवक नहीं मान रहा है और उसे अपने साथ खींचने की कोशिश कर रहा है।
वीडियो में एक शख्स जो इस घटना का वीडियो बना रहा है लगातार युवक से कहता है कि लड़की को छोड़ दे। इसके अलावा वह अन्य लोगों से भी मदद करने की अपील करता है। वीडियो में यह भी नजर आता है कि दूसरा शख्स जो घटना के पास खड़ा है लड़की को अपशब्द कह रहा है और उसे परेशान कर रहा है। लड़की मदद के लिए कह रही है और युवक से कह रही है कि "क्यों दूसरों के सामने तमाशा कर रहे हो।
"
लड़की की मदद के लिए महिलाएं आईं आगे इस दौरान कुछ महिलाएं भी बीच-बचाव के लिए आती हैं लेकिन युवक ने लड़की के बाल पकड़े रखे और उसे अपने साथ ले जाने की कोशिश करता है। वीडियो में यह भी दिखाई देता है कि दूसरा शख्स लड़की के पास दौड़ता है लेकिन महिला और एक शख्स उसे रोकने के लिए सामने आते हैं।
लड़की और युवक का आपसी संबंध?
लड़की की बातों से लगता है कि वह युवक को अच्छे से जानती है क्योंकि वह उसे बार-बार कह रही है कि "मैं कुछ नहीं करूंगी" और "मुझे छोड़ दो"। इस घटना के बाद लड़की ने मदद के लिए चिल्लाने और अपशब्दों का सामना करते हुए यह वीडियो रिकॉर्ड किया।
वहीं यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और लोग इस घटना की निंदा कर रहे हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस कार्रवाई की बात कर रही है।