Edited By rajesh kumar,Updated: 14 Jan, 2025 04:29 PM
कानपुर में हाल ही में एक अजीब चलन देखने को मिला है, जिसमें बाइक न स्टार्ट होने पर उसे आग के हवाले कर दिया। पिछले 10 दिन में ऐसी दो घटनाएं सामने आई हैं, जिनमें बाइक को स्टार्ट न होने पर उसमें आग लगा दी गई।
नेशनल डेस्क: कानपुर में हाल ही में एक अजीब चलन देखने को मिला है, जिसमें बाइक न स्टार्ट होने पर उसे आग के हवाले कर दिया। पिछले 10 दिन में ऐसी दो घटनाएं सामने आई हैं, जिनमें बाइक को स्टार्ट न होने पर उसमें आग लगा दी गई।
पहली घटना
पहली घटना 3 जनवरी को गोविंद नगर क्षेत्र में हुई थी। जब एक युवक की स्कूटी स्टार्ट नहीं हो पाई, तो उसने गुस्से में आकर बाइक में आग लगा दी और वहां से चुपचाप चला गया। घटना के बाद आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी, लेकिन पुलिस अभी तक युवक का पता नहीं लगा पाई है।
दूसरी घटना
दूसरी घटना 10 जनवरी को कानपुर के सजेती इलाके के श्रीनगर गांव जाने वाले रास्ते पर हुई। यहां एक युवक ने बाइक को पहले स्टार्ट करने की कोशिश की, लेकिन जब बाइक स्टार्ट नहीं हुई तो उसने पास में खड़े युवक से माचिस मांगी और बाइक में पेट्रोल निकालकर आग लगा दी।
बताया जा रहा है कि जब बाइक जल रही थी, तो युवक ने आग से अपना हाथ भी सेंका और फिर टहलते हुए चुपचाप वहां से चला गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसने कई सवाल खड़े कर दिए हैं।
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने इस मामले में बाइक के नंबर और चेचिस नंबर को पहचानने की कोशिश की, लेकिन ये स्पष्ट नहीं दिखे। एसीपी रंजीत कुमार ने कहा कि फोरेंसिक विभाग से मदद ली जाएगी ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके। पुलिस अब भी दोनों घटनाओं के आरोपियों की तलाश कर रही है, लेकिन फिलहाल कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पाई है।
कानपुर में बाइक न स्टार्ट होने पर आग लगाने की यह घटना लोगों के बीच चर्चा का विषय बन चुकी है और पुलिस के लिए भी चुनौती बन गई है। अब देखना यह है कि पुलिस जल्द ही इन युवकों को पकड़ पाती है या नहीं।