कांवड़ियों के लिए सावन की शुरुआत: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर वाहन प्रवेश बंद

Edited By Mahima,Updated: 22 Jul, 2024 10:26 AM

kanwariyas vehicle entry closed on delhi meerut expressway

सावन के महीने की शुरुआत के साथ ही कांवड़ियों की भक्तिगाथा शुरू हो गई है और इस अवसर पर वाहनों का बड़ा आंदोलन देखा जा रहा है। इसी क्रम में, दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर भारी वाहनों का प्रवेश बंद कर दिया गया है।

नेशनल डेस्क: सावन के महीने की शुरुआत के साथ ही कांवड़ियों की भक्तिगाथा शुरू हो गई है और इस अवसर पर वाहनों का बड़ा आंदोलन देखा जा रहा है। इसी क्रम में, दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर भारी वाहनों का प्रवेश बंद कर दिया गया है। रविवार रात 12 बजे से गाजियाबाद में और मेरठ की ओर जाने वाले वाहन इस मार्ग से नहीं जा सकेंगे। यूपी में हापुड़ में भी एनएच-9 पर भारी वाहनों का प्रवेश बंद कर दिया गया है, जबकि इस दिशा में वाहनों को 26 जुलाई के बाद हाईवे और शहर के रूट वनवे का पालन करना होगा।

कांवड़ियों की संख्या को देखते हुए डायवर्जन प्लान में जरूरत के मुताबिक बदलाव किए जा रहे हैं और अधिकतम आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई वाहनों को अनुमति के साथ ही प्रतिबंधित मार्ग पर प्रवेश दिया जा रहा है। इस दौरान, दिल्ली की ओर से भारी वाहन तुलसी निकेतन बॉर्डर, सीमापुरी बॉर्डर, आनंद विहार बॉर्डर से गाजियाबाद में प्रवेश नहीं कर सकेंगे। ये यूपी गेट होते हुए एनएच-9 से आगे जाएंगे।

नूंह में इंटरनेट सेवा पर रोक
हरियाणा सरकार ने ब्रज मंडल जलाभिषेक यात्रा से पहले नूंह जिले में मोबाइल इंटरनेट और बल्क एसएमएस सेवाओं पर 24 घंटे के लिए रोक लगा दी है। यह फैसला सोशल मीडिया से अफवाह फैलाने और सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने से रोकने के लिए लिया गया है। अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) अनुराग रस्तोगी के आदेश के मुताबिक, रविवार शाम 6 बजे से सोमवार शाम 6 बजे तक इंटरनेट बंद रहेगा।

उज्जैन में दुकानदारों को लिखना होगा नाम
यूपी और उत्तराखंड के बाद अब मध्य प्रदेश के उज्जैन में भी दुकान मालिकों को प्रतिष्ठानों के बाहर नाम और मोबाइल नंबर लिखने का आदेश दिया गया है। यह कदम सुरक्षा की दृष्टि से लिया गया है ताकि अगर जरूरत पड़ी तो व्यवसायी से जुड़ा संपर्क स्थापित किया जा सके।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!