mahakumb

Saif Ali Khan: सैफ को खून से लथपथ देखकर बहन के घर भागीं करीना, पुलिस को दिए बयान में खुलासा

Edited By rajesh kumar,Updated: 19 Jan, 2025 02:39 PM

kareena ran sister house after seeing saif covered blood statement police

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले पर एक के बाद कई खुलासे हो रहे हैं। करीना कपूर ने पुलिस के सामने बयान दर्ज कराया है, जिसमें उन्होंने बताया कि वह इस घटना के बाद बहुत घबरा गई थी और अपनी बहन करिश्मा कपूर के घर चली गई थी।

नेशनल डेस्क: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले पर एक के बाद कई खुलासे हो रहे हैं। करीना कपूर ने पुलिस के सामने बयान दर्ज कराया है, जिसमें उन्होंने बताया कि वह इस घटना के बाद बहुत घबरा गई थी और अपनी बहन करिश्मा कपूर के घर चली गई थी। 

कैसे हुआ हमला?
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, करीना कूपर खान ने बताया कि आरोपी उनके बेटे जहांगीर को मारने के लिए आगे बढ़ रहा था और सैफ बीच में आए। हमलावर से मुकाबला करने के लिए वह तलवार के लिए पीछे मुड़े तभी आरोपी ने चाकू से ताबड़तोड़ हमले कर दिए। जिसमें सैफ बुरी तरह से घायल हो गए।

करीना ने क्या-क्या बताया?
करीना ने बताया कि आरोपी ने घर से कोई चीज नहीं चुराई लेकिन वह काफी गुस्से में था। खबरों की मानें तो सैफ के साथ करीना भी अस्पताल में गई, सैफ को खून से लथपथ देखकर वह काफी घबरा गई थी और इसके बाद अपनी बहन के घर चली गई थी। हालांकि, करीना ने अपने बयान में कहा कि इस घटना के बाद वह बहुत डर गई थीं, इस घटना के बाद करिश्मा कपूर उन्हें अपने घर पर ले गई थी। 

सैफ की गर्दन और बांह पर गहरे जख्म
करीना कपूर ने बताया कि सैफ अली खान की गर्दन और बांह पर गहरे जख्म हुए। आरोपी ने उनकी रीढ़ की हड्डी के पास चाकू घोंप दिया। डॉक्टर्स ने भी इसी हालत को लेकर अपने बयान में कई बातें कही हैं। वहीं डॉक्टर ने सैफ की हेल्थ के बारे अपडेट हुए कहा कि सेहत में सुधार होने पर उन्हें नॉर्मल वार्ड में शिफ्ट कर दिया है। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!