World Elephant Day 2024: सिद्धारमैया बोले- हाथियों के लिए प्राकृतिक वास के संरक्षण से मानव-हाथी संघर्ष में आएगी कमी

Edited By Harman Kaur,Updated: 12 Aug, 2024 04:51 PM

karnataka chief minister spoke on elephant day

विश्व हाथी दिवस के दिन कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के उद्घाटन के बाद सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हाथियों के लिए प्राकृतिक वास के संरक्षण से मनुष्यों और हाथियों के बीच संघर्ष की घटनाओं में कमी आएगी।...

नेशनल डेस्क: विश्व हाथी दिवस के दिन कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के उद्घाटन के बाद सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हाथियों के लिए प्राकृतिक वास के संरक्षण से मनुष्यों और हाथियों के बीच संघर्ष की घटनाओं में कमी आएगी। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाओं की दर चिंताजनक रूप से काफी बढ़ गई है।
PunjabKesari
'मानव-हाथी संघर्ष दूसरे राज्यों के मुकाबले कर्नाटक में ज्यादा होते हैं...'
दरअसल, मनुष्य-हाथियों के बीच संघर्ष पर इस केंद्रित दो दिवसीय सम्मेलन का मकसद इस तरह के बढ़ते टकराव से निपटना है। इस सम्मेलन का आयोजन कर्नाटक वन विभाग ने किया था। इस सम्मेलन में समूचे भारत के वन विभाग के अधिकारी, अकादमिक शोधकर्ताओं और नागरिक समाज के संगठनों के साथ ज्ञान साझा करेंगे ताकि मानव-हाथी संघर्ष के समाधान के लिए साक्ष्य-आधारित समावेशी दृष्टिकोण को सामने लाया जा सके। सिद्धारमैया ने उद्घाटन समारोह में कहा कि कर्नाटक में विशेष रूप से मानव-हाथी संघर्ष दूसरे राज्यों के मुकाबले ज्यादा होते हैं क्योंकि इस दक्षिणी राज्य में हाथियों की आबादी सबसे अधिक 6,395 है, जो देश की कुल हाथियों की आबादी का लगभग 25 प्रतिशत है।
PunjabKesari
पिछले 10 वर्षों में राज्य में हुई 2500 से ज्यादा घटनाएं: सिद्धारमैया
मुख्यमंत्री ने कहा, “ कर्नाटक में हाथियों की बड़ी संख्या की वजह से मानव-हाथी संघर्ष की अपरिहार्य चुनौती का सामना करना पड़ता है। पिछले 10 वर्षों में राज्य में इस तरह की 2500 से ज्यादा घटनाएं हुई हैं, जिसके परिणामस्वरूप 350 से ज्यादा लोगों की मौत हुई और फसलों का नुकसान हुआ।” सिद्धारमैया ने कहा कि जलवायु परिवर्तन के कारण तापमान बढ़ रहा है और बारिश के क्रम में भी बदलाव हुआ है, जिसके परिणामस्वरूप संसाधनों में कमी होती है और हाथियों को बस्तियों वाली जगह सहित नये क्षेत्रों में जाने के लिए मजबूर होना पड़ता है। ” उन्होंने कहा कि यह एक ऐसी चुनौती है, जिसके महत्वपूर्ण पारिस्थितिकी, सामाजिक और आर्थिक निहितार्थ हैं।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!