Edited By Parveen Kumar,Updated: 02 Sep, 2024 11:06 PM
कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार ने सोमवार को कहा कि राज्य में मुख्यमंत्री का पद खाली नहीं है, और सिद्धरमैया इस पद पर बने रहेंगे।
नेशनल डेस्क : कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार ने सोमवार को कहा कि राज्य में मुख्यमंत्री का पद खाली नहीं है, और सिद्धरमैया इस पद पर बने रहेंगे। वह वरिष्ठ कांग्रेस विधायक एवं प्रशासनिक सुधार आयोग के अध्यक्ष आर वी देशपांडे की एक दिन पहले की गई उस टिप्पणी पर प्रतिक्रिया दे रहे थे, जिसमें उन्होंने अगला मुख्यमंत्री बनने की इच्छा जताई थी। शिवकुमार ने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री का पद खाली नहीं है। सिद्धरमैया के नेतृत्व में हमारी सरकार चल रही है। अगर मुख्यमंत्री का पद खाली होता तो हम इस पर बात कर सकते थे। मौजूदा मुख्यमंत्री पद पर बने रहेंगे।''
कांग्रेस की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष शिवकुमार ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘उनके (देशपांडे) द्वारा पद की इच्छा जताने में कुछ भी गलत नहीं है, लेकिन ऐसी इच्छाएं मीडिया के सामने व्यक्त नहीं की जानी चाहिए। वह वरिष्ठ नेता हैं, हम उनका सम्मान करते हैं।'' मैसूरू शहरी विकास प्राधिकरण (एमयूडीए) मामले में प्रतिकूल फैसला आने पर पार्टी के कदम के बारे में पूछे जाने पर उपमुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘कोई प्रतिकूल फैसला नहीं है, मुख्यमंत्री (सिद्धरमैया) पद पर बने रहेंगे।''