Edited By Harman Kaur,Updated: 14 Aug, 2024 04:59 PM
कर्नाटक सरकार ने भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और पंजाब नेशनल बैंक (PNB) को बड़ा झटका दिया है। दरअसल, सरकार ने आज बुधवार को भारतीय स्टेट बैंक और पंजाब नेशनल बैंक के साथ सभी लेन-देन पर तुरंत प्रभाव से रोक लगाने का आदेश जारी किया है। इसके तहत राज्य के सभी...
नेशनल डेस्क: कर्नाटक सरकार ने भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और पंजाब नेशनल बैंक (PNB) को बड़ा झटका दिया है। दरअसल, सरकार ने आज बुधवार को भारतीय स्टेट बैंक और पंजाब नेशनल बैंक के साथ सभी लेन-देन पर तुरंत प्रभाव से रोक लगाने का आदेश जारी किया है। इसके तहत राज्य के सभी विभागों को इन दोनों बैंकों में अपने खाते बंद करने और अपनी जमा राशि निकालने का निर्देश भी दिया गया है।
सरकार ने क्यों लिया ये निर्णय?
राज्य सरकार के अनुसार, यह आदेश इन दोनों बैंकों में सरकारी धन के दुरुपयोग के आरोपों के चलते लिया गया है। मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के तहत वित्त विभाग के सचिव जाफर द्वारा जारी किए गए इस निर्देश में कहा गया है कि कई बार चेतावनियां दिए जाने के बावजूद SBI और PNB ने किसी भी सुधारात्मक कदम नहीं उठाया। इसलिए यह कठोर निर्णय लिया गया है।
क्या करना होगा सरकारी विभागों को?
सरकारी निर्देशों के मुताबिक, राज्य के सभी विभागों, सार्वजनिक उद्यमों, निगमों, स्थानीय निकायों, और विश्वविद्यालयों को अपने SBI और PNB खातों को तुरंत बंद करके अपनी जमा राशि वापस लेनी होगी।
भारत का सबसे बड़ा सरकारी बैंक है SBI
भारत का सबसे बड़ा सरकारी बैंक SBI है। जिसकी मार्केट कैपिटलाइजेशन 7.17 लाख करोड़ रुपए है। दूसरा सबसे बड़ा सरकारी बैंक PNB है, जिसकी मार्केट वैल्यू 1.25 लाख करोड़ रुपए है। कर्नाटक में भी सरकारी विभागों के अधिकांश खाते इन दोनों बैंकों में हैं। सरकार ने गंभीर आरोप लगाते हुए ये निर्देश जारी किए हैं कि दोनों बैंकों में राज्य के सरकारी विभाग अब कोई भी लेन-देन नहीं करेंगे।