mahakumb

भूस्खलन प्रभावित वायनाड में पीड़ितों के लिए 100 मकान का निर्माण कराएगी कर्नाटक सरकार: सिद्धारमैया

Edited By rajesh kumar,Updated: 03 Aug, 2024 07:19 PM

karnataka government100 houses landslide affected wayanad siddaramaiah

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने शनिवार को घोषणा की कि उनकी सरकार केरल के भूस्खलन प्रभावित वायनाड जिले के पीड़ितों के लिए 100 मकानों का निर्माण कराएगी।

 

नेशनल डेस्क: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने शनिवार को घोषणा की कि उनकी सरकार केरल के भूस्खलन प्रभावित वायनाड जिले के पीड़ितों के लिए 100 मकानों का निर्माण कराएगी। सिद्धारमैया ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि वायनाड में हुई भूस्खलन की दुखद घटना के मद्देनजर कर्नाटक एकजुट होकर केरल के साथ खड़ा है। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने मुख्यमंत्री पिनराई विजयन को अपने समर्थन का आश्वासन दिया है और घोषणा की है कि कर्नाटक सरकार पीड़ितों के लिए 100 मकान बनवाएगी। हम सब मिलकर पुनर्निर्माण करेंगे और उम्मीद जगाएंगे।''

कांग्रेस नेता एवं वायनाड के पूर्व सांसद राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर सिद्धारमैया की पोस्ट साझा करते हुए कहा कि वह वायनाड में इस कठिन समय के दौरान उनके उदार समर्थन के लिए कर्नाटक सरकार और राज्य के लोगों के प्रति बहुत आभारी हैं। राहुल गांधी ने कहा, ‘‘भूस्खलन की दुखद घटना के पीड़ितों के लिए 100 मकान बनवाने की आपकी प्रतिबद्धता पुनर्वास प्रयासों की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। भारतीयों की करुणा और एकजुटता ही वह ताकत है जिसकी वायनाड को अभी जरूरत है।''

राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका गांधी वाद्रा ने बृहस्पतिवार को वायनाड के भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र चूरलमाला का दौरा किया था। वाद्रा ने भी कर्नाटक सरकार के इस रुख के लिए मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को धन्यवाद दिया। उन्होंने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘करुणा और मानवता के इस भाव के लिए सिद्धारमैया जी और कर्नाटक के लोगों को धन्यवाद।'' केरल के वायनाड जिले में 30 जुलाई को बड़े पैमाने पर हुई भूस्खलन की घटनाओं में मरने वालों की संख्या बढ़कर 218 हो गई है।

प्रशासन की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, मृतकों में 90 महिलाएं और 30 बच्चे शामिल हैं। इसमें बताया गया है कि भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों में मलबे से अब तक 143 मानव अंग भी बरामद किए जा चुके हैं। बयान के अनुसार, 218 शवों में से 152 की पहचान उनके परिजनों ने कर ली है। लगभग 300 लोगों के लापता होने की आशंका है तथा बचावकर्मी नष्ट हो चुके घरों और इमारतों में खोजबीन करते समय जलमग्न मिट्टी सहित अन्य प्रतिकूल परिस्थितियों से जूझ रहे हैं। 

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!