Edited By Parminder Kaur,Updated: 12 Nov, 2024 04:26 PM
कर्नाटक के मंत्री बी जेड जमीर अहमद खान ने केंद्रीय मंत्री और जनता दल (सेक्युलर) के नेता एचडी कुमारस्वामी को 'कालिया' (काला भाई) कहने के लिए मंगलवार को माफी मांगी। खान की इस टिप्पणी को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) और जद(एस) के नेताओं ने नस्ली...
नेशनल डेस्क. कर्नाटक के मंत्री बी जेड जमीर अहमद खान ने केंद्रीय मंत्री और जनता दल (सेक्युलर) के नेता एचडी कुमारस्वामी को 'कालिया' (काला भाई) कहने के लिए मंगलवार को माफी मांगी। खान की इस टिप्पणी को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) और जद(एस) के नेताओं ने नस्ली (racist) बताते हुए इसकी कड़ी निंदा की। हालांकि, खान ने बार-बार यह स्पष्ट किया कि यह शब्द वह पहले भी कुमारस्वामी को स्नेहवश बुलाते थे और यह पहली बार नहीं है।
क्या था बयान?
अहमद खान ने कहा कि कुमारस्वामी के साथ उनके पुराने रिश्ते थे और उन्हें यह संबोधन स्नेह और घनिष्ठता के कारण दिया जाता था। खान ने संवाददाताओं से बात करते हुए कहा- अगर मैंने उन्हें पहली बार इस तरह से पुकारा होता तो मैं माफी मांग लेता। स्नेहवश वह मुझे कुल्ला (बौना) कहते थे और मैं उन्हें करिअन्ना (काला भाई) कहता था। अगर इससे उन्हें या किसी और को ठेस पहुंची है तो मैं माफी मांगता हूं।
खान ने यह भी कहा कि यह संबोधन वह पहले भी इस्तेमाल करते थे, जब उनके और कुमारस्वामी के बीच घनिष्ठ संबंध थे। यह मैं आज से नहीं, बल्कि शुरू से ही कहता रहा हूं। वह मुझे कुल्ला कहते थे, मैं उन्हें करिअन्ना कहता था।
जद(एस) और भाजपा की प्रतिक्रिया
खान के बयान के बाद जद(एस) और भाजपा ने कर्नाटक सरकार से खान को उनकी नस्ली टिप्पणी के लिए मंत्री पद से बर्खास्त करने की मांग की। इस विवाद ने विधानसभा के चन्नपटण उपचुनाव पर भी असर डालने की संभावना जताई गई।
खान ने दी सफाई
इस बीच खान ने यह भी स्पष्ट किया कि उनकी टिप्पणियों का चुनावों पर कोई असर नहीं पड़ेगा। क्यों असर पड़ेगा? यह मैंने पहली बार नहीं कहा है, जब हम दोनों के बीच घनिष्ठता थी, तो वह मुझे कुल्ला कहते थे और मैं उन्हें करिअन्ना कहता था। अगर इससे जद(एस) कार्यकर्ताओं को दुख पहुंचा है, तो मैं माफी मांगता हूं।