Edited By Radhika,Updated: 15 Mar, 2025 11:14 AM

कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार ने शुक्रवार को कहा कि राज्य सरकार पानी के शुल्क में मामूली वृद्धि करने की योजना बना रही है। उन्होंने बताया कि बेंगलुरु में 2014 से पानी के शुल्क में कोई बदलाव नहीं हुआ है और अब बेंगलुरु वाटर सप्लाई एंड सीवरेज...
नेशनल डेस्क: कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार ने शुक्रवार को कहा कि राज्य सरकार पानी के शुल्क में मामूली वृद्धि करने की योजना बना रही है। उन्होंने बताया कि बेंगलुरु में 2014 से पानी के शुल्क में कोई बदलाव नहीं हुआ है और अब बेंगलुरु वाटर सप्लाई एंड सीवरेज बोर्ड (BWSSB) ने प्रति लीटर पानी के शुल्क में 7 से 8 पैसे की बढ़ोतरी का प्रस्ताव दिया है।
विधायकों से की जाएगी चर्चा-
शिवकुमार ने कहा कि उन्होंने BWSSB से कहा है कि 7-8 पैसे की बढ़ोतरी बहुत ज्यादा होगी। सरकार अब सिर्फ एक पैसे प्रति लीटर की वृद्धि पर विचार कर रही है। उन्होंने यह भी बताया कि इस मामले पर कोई भी अंतिम निर्णय लेने से पहले बेंगलुरु के विधायकों के साथ चर्चा की जाएगी।
इस दौरान, डिप्टी सीएम कांग्रेस विधान परिषद सदस्य रामोजी गौड़ा के सवाल का जवाब दे रहे थे, जिन्होंने गर्मियों के मौसम में कावेरी नदी के पानी की आपूर्ति में तेजी लाने की सरकार से अपील की थी। रामोजी गौड़ा ने बताया कि पिछले साल बेंगलुरु में करीब 7,000 बोरवेल सूख गए थे, जिससे सरकार को निजी जल टैंकरों का सहारा लेना पड़ा था। इसके अलावा, उन्होंने कावेरी नदी परियोजना के पांचवे चरण के बारे में भी बताया, जिसके तहत 110 गांवों को पानी की आपूर्ति की जा रही है।