mahakumb

कार्तिक आर्यन बने देश की इस नंबर-1 SUV के ब्रांड एंबेसडर, फीचर्स के हिसाब से कीमत है काफी कम!

Edited By Pardeep,Updated: 22 Jan, 2025 10:53 PM

kartik aaryan became the brand ambassador of this country s number 1 suv

भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) को अपनी प्रमुख कॉम्पैक्ट एसयूवी मारुति ब्रेजा (Maruti Brezza) का नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है। यह महत्वपूर्ण घोषणा दिल्ली में...

ऑटो डेस्कः भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) को अपनी प्रमुख कॉम्पैक्ट एसयूवी मारुति ब्रेजा (Maruti Brezza) का नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है। यह महत्वपूर्ण घोषणा दिल्ली में आयोजित भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 के दौरान की गई। मारुति सुजुकी ने ब्रेजा के साथ कार्तिक आर्यन को जोड़कर एक युवा और डाइनैमिक इमेज को बढ़ावा देने का लक्ष्य रखा है, जो इस एसयूवी के मौजूदा और संभावित ग्राहकों से कनेक्ट कर सके। 

मारुति ब्रेजा की लॉन्च और बिक्री
मारुति ब्रेजा को 2016 में भारतीय बाजार में पेश किया गया था और तभी से यह अपने सेगमेंट में एक प्रमुख खिलाड़ी के रूप में उभरी है। लॉन्चिंग के बाद से ब्रेजा की 12 लाख से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री हो चुकी है। 2024 में, इसने भारतीय कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार के रूप में अपनी स्थिति मजबूत की, जब 1,88,160 यूनिट्स की बिक्री हुई। ब्रेजा का मुकाबला टाटा नेक्सन, हुंडई वेन्यू, किआ सोनेट, महिंद्रा XUV 3OO और स्कोडा काईलैक जैसी प्रतिस्पर्धी गाड़ियों से होता है। 

ब्रेजा का पॉवरट्रेन और तकनीकी विशेषताएं
मारुति ब्रेजा में 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 6,000 आरपीएम पर 101.64 बीएचपी की पावर और 4,400 आरपीएम पर 136.8 न्यूटन मीटर टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 1462 सीसी का है और इसमें चार सिलेंडर हैं। ब्रेजा में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दोनों विकल्प उपलब्ध हैं, जो इसे राइडिंग और ड्राइविंग में अधिक सुविधा प्रदान करते हैं।

इसके अलावा, ब्रेजा में मारुति सुजुकी की स्मार्ट-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी शामिल है, जो बेहतर माइलेज और इको-फ्रेंडली प्रदर्शन सुनिश्चित करती है। यह तकनीक ऊर्जा पुनः प्राप्ति और बेहतर ईंधन दक्षता के लिए सहायक होती है, जो इस एसयूवी को और अधिक आकर्षक बनाती है। 

मारुति ब्रेजा की कीमत
मारुति ब्रेजा की कीमत भारतीय बाजार में 8.34 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है और इसकी टॉप वैरिएंट की कीमत 13.98 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। यह मूल्य निर्धारण ब्रेजा को किफायती और फीचर-रिच कॉम्पैक्ट एसयूवी के रूप में प्रस्तुत करता है, जो हर बजट के खरीदार को आकर्षित करता है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!