देव दीपावली पर जगमग हुई काशी, आसमान में दिखा अद्भुत नजारा

Edited By Yaspal,Updated: 15 Nov, 2024 11:52 PM

kashi lit up on dev deepawali amazing view seen in the sky

देशभर में शुक्रवार को देव दीपावली धूम-धाम से मनाई गई। सांस्कृतिक नगरी वाराणसी में देवताओं की दीपावली मनाने के लिए देश के कौने-कौने से भारी संख्या में पर्यटक पहुंचे।

नेशनल डेस्कः देशभर में शुक्रवार को देव दीपावली धूम-धाम से मनाई गई। सांस्कृतिक नगरी वाराणसी में देवताओं की दीपावली मनाने के लिए देश के कौने-कौने से भारी संख्या में पर्यटक पहुंचे। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने नमो घाट का उद्घाटन किया तो काशी का माहौल हर-हर महादेव के नारों से गूंज उठा। इस दौरान उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे।
PunjabKesari
काशी में गंगा किनारे अंधेरा होती ही सभी 84 घाट दीपों से जगमगा उठे। कुल 17 लाख दीये जलाए गए। इतना ही नहीं 51 हजार दीयों से ‘बटोगे तो कटोगे’ नारा लिखा गया। उधर, रंग बिरंगी आतिशबाजी ने आसमान में मनोरम छटा बिखेर दी। इस दौरान गंगा में क्रूज और नाव पर बैठकर पर्यटकों ने इन पल को अपने-अपने फोन में कैद करने की कोशिश की। देव दीपावली के अवसर पर वाराणसी के घाटों को रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया। घाटों की ओर आने वाली सड़कें भी रोशनी में नहाई हुई नजर आईं।
PunjabKesari
काशी विश्वनाथ धाम का गंगा द्वार पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र रहा। भारी संख्य में पर्यटक यहां सेल्फी लेने पहुंचे। भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में एक लाख से अधिक लोग शामिल हुए। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने नमो घाट पर दीप जलाकर देव दीपावली की शुरुआत की। उनके दीप जलाने के साथ ही भव्य आतिशबाजी शुरू हुई। देव दीपावली का त्योहार कार्तिक पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है।
PunjabKesari
योगी ने काशी के विकास की सराहना करते हुए कहा,‘‘पिछले दस वर्षों में काशी ने अपने रूप और पहचान में अद्भुत बदलाव को देखा है। पहले जहां गंगा के जल को स्नान के लिए भी असुरक्षित माना जाता था, वहीं आज प्रधानमंत्री मोदी और नमामि गंगे परियोजना के तहत किए गए प्रयासों के कारण यह जल आचमन के योग्य हो गया है।'' मुख्यमंत्री ने कहा कि जिसे 'नमो घाट' के रूप में जाना जाता है, उसे काशी की जनता 'नरेन्द्र मोदी घाट' कहकर प्रधानमंत्री मोदी के प्रति अपना आभार प्रकट करती है।
PunjabKesari
योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयासों से काशी की पहचान अब उसके स्वच्छ और सुंदर घाटों, विश्वनाथ धाम, चौड़ी फोर लेन और सिक्स लेन सड़कों, उत्कृष्ट ट्रेन कनेक्टिविटी और अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे जैसी तमाम परियोजनाओं से होती है। उन्होंने विशेष रूप से नमो घाट का उल्लेख करते हुए कहा कि यह केवल एक घाट नहीं है बल्कि एक अद्वितीय स्थल है और अब यह सबसे सुंदर एवं लंबा घाट बन चुका है। देव दीपावली को देवताओं की दीपावली बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के प्रयासों से यह पर्व अब वैश्विक मंच पर विशेष पहचान बना चुका है। 
PunjabKesari
यह हिंदू कैलेंडर के कार्तिक महीने की पूर्णिमा को पड़ता है, जो दिवाली के पंद्रह दिन बाद आता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देव दीपावली के मौके पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने X पर पोस्ट किया, 'सभी देशवासियों को कार्तिक पूर्णिमा और देव दीपावली की अनंत शुभकामनाएं। स्नान-ध्यान और दीपदान की पवित्र परंपरा से जुड़ा यह पावन अवसर हर किसी के जीवन को सुख-समृद्धि और सौभाग्य से रोशन करे, यही कामना है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!