Edited By Punjab Kesari,Updated: 10 Jul, 2017 05:33 PM
मॉडल शमिता सिंघा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने फैशन शो के दिनों की एक तस्वीर शेयर की है...
नई दिल्लीः मॉडल शमिता सिंघा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने फैशन शो के दिनों की एक तस्वीर शेयर की है।तस्वीर में एक्ट्रेस कटरीना कैफ और नेहा धूपिया लीबिया के तानाशाह मुअम्मर गद्दाफी के साथ पोज देती नजर आ रही हैं। इस तस्वीर में अदिती गोवारिकर, आंचल कुमार और शमिता सिंघा भी हैं।
शमिता ने लिखा है 15 साल पहले जब हम एक फैशन शो के लिए लीबिया गए थे तब हमें गद्दाफी से मिलने का मौका मिला था। लड़कियों! क्या आपको यह ट्रिप याद है। 15 साल पहले ली गई यह तस्वीर अब वायरल हो रही है। आपको बता दें कि गद्दाफी को 20 अक्टूबर 2011 को मार दिया गया था।