mahakumb

बाइक्स के शौकीनों के लिए खास ऑफर, Kawasaki दे रही बंपर डिस्काउंट

Edited By Parminder Kaur,Updated: 15 Mar, 2025 03:13 PM

kawasaki bikes discount get up to rs 1 lakh 25 thousand

अगर आप एक बेहतरीन स्पोर्ट बाइक खरीदने का सोच रहे हैं, तो आपके लिए कावासाकी के बाइक मॉडल्स पर शानदार डिस्काउंट मिल रहा है। Kawasaki अपनी Ninja 300, Ninja 500, Eliminator 500 और Ninja 650 मॉडल्स पर 70,000 रुपये से लेकर 1.25 लाख रुपये तक की छूट दे रहा...

ऑटो डेस्क. अगर आप एक बेहतरीन स्पोर्ट बाइक खरीदने का सोच रहे हैं, तो आपके लिए कावासाकी के बाइक मॉडल्स पर शानदार डिस्काउंट मिल रहा है। Kawasaki अपनी Ninja 300, Ninja 500, Eliminator 500 और Ninja 650 मॉडल्स पर 70,000 रुपये से लेकर 1.25 लाख रुपये तक की छूट दे रहा है। यह ऑफर सिर्फ 2024 मैनुफैक्चर किए गए मॉडल पर मिल रहा है। यह ऑफर स्टॉक खत्म होने तक है।

PunjabKesari
डिस्काउंट ऑफर


Ninja 300- कावासाकी की इस बाइक पर 69,000 रुपये की छूट मिल रही है। अब यह बाइक 3.60 लाख रुपये में मिलेगी, जिसकी कीमत पहले 4.29 लाख रुपए थी।


Ninja 500- इस स्पोर्ट बाइक पर 1.20 लाख रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसे आप 6 लाख में खरीद सकते हैं, जिसकी कीमत पहले 7.20 लाख रुपये थी।

PunjabKesari


Eliminator 500- इस पर भी 1.20 लाख रुपये की छूट दी जा रही है। इसे अब आप 6.50 लाख रुपये में खरीद सकते हैं, जो पहले 7.70 लाख रुपये में मिल रही थी। 


Ninja 650- Kawasaki की Ninja 650 बाइक पर सबसे ज्यादा 1.25 लाख रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। अब इसे आप 7.50 लाख रुपये में खरीद सकते हैं, जिसकी कीमत पहले 8.75 लाख रुपये थी।


बाइक्स की खासियत

PunjabKesari


Kawasaki Ninja 300- इस बाइक में 296 cc पैरेलल-ट्विन लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलता है, जो 39 PS की पावर और 26.1 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन असिस्ट और स्लिपर क्लच के साथ 6-स्पीड ट्रांसमिशन यानी गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।


Kawasaki Ninja 500- इसमें 451 cc लिक्विड-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया है, जो 45 bhp की पावर और 42.6 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके इंजन को स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच के साथ छह-स्पीड ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है।

PunjabKesari
Kawasaki Eliminator 500- Kawasaki की इस बाइक में 451 cc, पैरेलल-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड इंजन है, जो 45 PS की पावर और 42.6 Nm का टॉर्क देता है। इसके इंजन को असिस्ट और स्लिपर क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।


Kawasaki Ninja 650- इसमें 649 cc लिक्विड-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया है। यह इंजन 67.3 bhp की पावर और 64 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन वेट, मल्टी-डिस्क क्लच वाले छह-स्पीड ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है।

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!