केजरीवाल ने भाजपा पर लगाया आरोप, पूर्वांचलियों की तुलना बांग्लादेशियों से करने का आरोप

Edited By Mahima,Updated: 23 Dec, 2024 09:53 AM

kejriwal accuses bjp of comparing poorvanchalis with bangladeshis

दिल्ली विधानसभा चुनाव के पहले आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने पूर्वांचलियों को बांग्लादेशी और रोहिंग्याओं से जोड़ा था और उनका नाम कटवाकर नागरिकता...

नेशनल डेस्क: दिल्ली विधानसभा चुनावों से पहले सियासी माहौल गरमाता जा रहा है। आम आदमी पार्टी (AAP) के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने संसद में पूर्वांचली समाज के खिलाफ बहुत ही गलत बयान दिया। केजरीवाल ने नड्डा पर आरोप लगाया कि उन्होंने पूर्वांचली समाज के लोगों को रोहिंग्या, बांग्लादेशी और घुसपैठियों से तुलना की थी। इसके अलावा, केजरीवाल ने दावा किया कि भाजपा के कार्यकर्ता फॉर्म भरकर पूर्वांचली समाज के लोगों के नाम कटवा रहे हैं, जिससे उनकी नागरिकता और वोटर कार्ड छीनने की साजिश रची जा रही है।

भाजपा का रवैया पूर्वांचलियों के खिलाफ
अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर आरोप लगाया कि वह पूर्वांचली समाज को एक साजिश के तहत निशाना बना रही है। उन्होंने कहा कि यह आरोप लगाने वाला बयान नड्डा ने सदन में दिया था, जहां उन्होंने स्पष्ट रूप से यह कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता पूर्वांचल समाज के लोगों के नाम कटवा रहे हैं, और उन्हें बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं की तरह देखा जा रहा है। केजरीवाल ने नड्डा के उस बयान का वीडियो भी सार्वजनिक किया, जिसमें उन्होंने पूर्वांचली लोगों के खिलाफ यह आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। केजरीवाल ने कहा, “हम इसके खिलाफ कड़ी निंदा करते हैं। यह पूरे पूर्वांचल समाज के खिलाफ एक बड़ी साजिश है। जो लोग 40 साल से दिल्ली में रहकर यहां की धरती को अपना घर मानते हैं, उनके साथ ऐसा भेदभाव क्यों?” उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा जानबूझकर पूर्वांचली लोगों का नाम कटवाकर उनकी नागरिकता और उनके अधिकार छीनने की कोशिश कर रही है। 

साजिश की परतें उजागर करती केजरीवाल की बातें
अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि भाजपा का मकसद दिल्ली के पूर्वांचली वोटर्स को टारगेट करना है। उन्होंने दावा किया कि भाजपा ने पूर्वांचल समाज के लोगों के वोट कटवाने के लिए एक साजिश रची है। इस साजिश का खुलासा करते हुए केजरीवाल ने शाहदरा के 11,000 वोटर्स की लिस्ट सार्वजनिक की, जिनके नाम भाजपा द्वारा चुनाव आयोग से कटवाए जाने की कोशिश की गई थी। इसके अलावा, केजरीवाल ने 14 विधानसभा क्षेत्रों की सूची भी सामने रखी, जहां भाजपा ने पूर्वांचल समाज के वोटरों के नाम कटवाने के लिए कोशिशें की हैं। उन्होंने कहा, “भाजपा ने दिल्ली के अंदर पूर्वांचल समाज को पूरी तरह से उजाड़ने का प्लान तैयार किया है। हम यह स्वीकार नहीं करेंगे। दिल्ली में हम पूर्वांचल समाज को सम्मान देने और उन्हें बसाने का काम कर रहे हैं।”

पूर्वांचल समाज को सम्मान देने का दावा
केजरीवाल ने इस अवसर पर यह भी कहा कि आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार बनने के बाद दिल्ली के पूर्वांचल समाज के लोगों को सम्मान देने के लिए कई कदम उठाए गए हैं। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी ने दिल्ली में पूर्वांचल समाज के लोगों के लिए कई योजनाएं बनाई हैं, जो उन्हें विकास के रास्ते पर आगे बढ़ने का अवसर देती हैं। इसके विपरीत, भाजपा ने कभी भी इस समाज के हित में कोई ठोस कदम नहीं उठाए।

क्या है भाजपा का पक्ष?
बीजेपी ने अभी तक इस आरोप पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन पार्टी ने पहले भी आम आदमी पार्टी और केजरीवाल पर आरोप लगाए हैं कि वे दिल्ली की सियासत में ध्यान भटकाने के लिए मुद्दों को घुमा फिरा कर पेश करते हैं। बीजेपी के नेता अक्सर आरोप लगाते हैं कि केजरीवाल अपनी असफलताओं से ध्यान हटाने के लिए ऐसी बयानबाजी करते हैं।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!