mahakumb

भाजपा का 'आप' पर निशाना, कहा- केजरीवाल चुनाव हार रहे हैं, इसलिए ध्यान भटकाने की रणनीति अपना रहे हैं

Edited By Parveen Kumar,Updated: 15 Jan, 2025 07:22 PM

kejriwal is losing elections so he is adopting diversionary tactics bjp

मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना को गिरफ्तार किए जाने और पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने सहित आम आदमी पार्टी (आप) प्रमुख अरविंद केजरीवाल के कई दावों का हवाला देते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बुधवार को कहा कि वह अपनी...

नेशनल डेस्क : मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना को गिरफ्तार किए जाने और पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने सहित आम आदमी पार्टी (आप) प्रमुख अरविंद केजरीवाल के कई दावों का हवाला देते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बुधवार को कहा कि वह अपनी विफलताओं को छिपाने के लिए ध्यान भटकाने की रणनीति अपना रहे हैं। भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने ‘विश्वसनीय सूत्रों' का हवाला देते हुए दावा किया कि केजरीवाल विपक्ष के नेता के लिए अमानतुल्ला खान और नरेश बाल्यान के नाम पर विचार कर रहे हैं क्योंकि दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा को बहुमत मिलना तय है।

पार्टी मुख्यालय में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए भाटिया ने आरोप लगाया कि खान हिंदुओं से नफरत करते हैं, रोहिंग्या का समर्थन करते हैं और यही कारण है कि केजरीवाल उन्हें बहुत पसंद करते हैं। भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि आप प्रमुख बाल्यान को इसलिए पसंद करते हैं क्योंकि वह ‘जबरन वसूली' में शामिल हैं। उन्होंने कहा कि केजरीवाल के पास दिल्ली में आप सरकार के काम को दिखाने के लिए कुछ नहीं है क्योंकि वह हर घर पाइप से जलापूर्ति, यमुना साफ करने और सड़क, स्कूल और अस्पताल बनवाने के वादे पूरे करने में नाकाम रहे हैं।

भाटिया ने कहा कि यही कारण है कि उन्होंने ध्यान भटकाने की रणनीति के तहत आतिशी को गिरफ्तार किए जाने जैसे दावे किए और यह दावा भी कर दिया कि भाजपा मतदाताओं के बीच सोने की चेन बांट रही है। भाटिया ने दावा किया कि दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री का नयी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से हारना तय है। भाजपा नेता ने कहा कि केजरीवाल को बताना चाहिए कि विपक्ष का नेता कौन होगा। उन्होंने दावा किया कि आबकारी मामले में उच्चतम न्यायालय द्वारा जमानत की शर्तों के कारण केजरीवाल खुद (मुख्यमंत्री) पद पर नहीं रह सकते।

भाटिया ने केजरीवाल पर मुख्यमंत्री आतिशी को 'अस्थायी मुख्यमंत्री' कहकर अपमानित करने का आरोप लगाया। भाजपा प्रवक्ता ने आप को महिला विरोधी करार दिया और आरोप लगाया कि केजरीवाल ने राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल की उनके आवास पर पिटाई भी कराई थी। संवाददाता सम्मेलन में मौजूद भाजपा की एक अन्य प्रवक्ता शाजिया इल्मी ने आप विधायक विनय मिश्रा पर एक दलित महिला को धमकाने और पीटने का आरोप लगाया।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!