केजरीवाल की मुख्य चुनाव आयुक्त को चिट्ठी, भाजपा के केंद्रीय मंत्री और सांसद अपने घर के पते पर बनवा रहे फर्जी वोट

Edited By Parveen Kumar,Updated: 11 Jan, 2025 08:34 PM

kejriwal s letter to the chief election commissioner

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र की वोटर लिस्ट में बड़े पैमाने पर की जा रही गड़बड़ी को लेकर मुख्य चुनाव आयुक्त को चिट्ठी लिखी है। शनिवार को लिखी चिट्ठी में अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि भाजपा के केंद्रीय...

नेशनल डेस्क : आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र की वोटर लिस्ट में बड़े पैमाने पर की जा रही गड़बड़ी को लेकर मुख्य चुनाव आयुक्त को चिट्ठी लिखी है। शनिवार को लिखी चिट्ठी में अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि भाजपा के केंद्रीय मंत्री और सांसद अपने घर के पते पर फर्जी वोट बनवा रहे हैं। नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में भाजपा ने फर्जी वोट बनाने का यह नया तरीका निकाला है। भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा के पते पर 33 नए वोट बनने की एप्लिकेशन दी गई है। उन्होंने चुनाव आयोग से मांग की है कि फर्जी वोट बनवाने वालों पर तुरंत एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाए। साथ ही, अगर यह भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा की मर्जी से हुआ है तो तुरंत उनको चुनाव लड़ने से अयोग्य घोषित किया जाए।

भाजपा चुनाव हार चुकी है, ये लोग चुनाव लड़ते नहीं हैं, सिर्फ बेइमानी करते हैं : केजरीवाल

उधर, एक प्रेसवार्ता में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ‘‘आप’’ सांसद संजय सिंह ने बहुत चौंकाना वाला खुलासा किया है। गाली-गलौज पार्टी के कई कैबिनेट मंत्री और सांसदों के घरों से 30-40 नए वोट बनाने की एप्लीकेशन दिसंबर और जनवरी के महीने में फाइल की गई हैं। यह कौन लोग हैं? अचानक इतने लोग गाली-गलौज पार्टी के सांसदों के घरों में कैसे आ गए?एक कमरे की कई झुग्गियों में से 30 वोट बनाने की एप्लीकेशन आई हुई है। एक छोटी सी दुकान से 40 वोट बनाने की एप्लीकेशन दी गई है। यह लोग कौन हैं? जाहिर तौर पर भाजपा हार मान चुकी है और जनता के सामने इस दिल्ली चुनाव के अंदर यह भी धीरे-धीरे निकलकर आ रहा है कि ये लोग चुनाव नहीं लड़ते हैं, बल्कि सिर्फ बेईमानी करते हैं। इस चुनाव में इनकी एक-एक बेईमानी सामने आई है। हमारे कार्यकर्ता इतने सतर्क थे कि उन्होंने इनकी एक-एक बेईमानी पकड़ ली है।

अगर भाजपा इसमें सफल हो जाती है तो नई दिल्ली विधानसभा में 18 फीसद वोट में बदलाव हो जाएगा : केजरीवाल

वहीं, अरविंद केजरीवाल ने मुख्य चुनाव आयुक्त को लिखी चिट्ठी में कहा है कि मैं आपको बड़ी चिंता के साथ लिख रहा हूं कि भारतीय जनता पार्टी के सदस्य दिल्ली विधानसभा क्षेत्र के वोटर लिस्ट में जानबूझकर छेड़छाड़ करने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि आगामी चुनावों की निष्पक्षता को प्रभावित किया जा सके। जो कुछ दिल्ली में हो रहा है, वह उन दिनों की याद दिलाता है, जब भारत में खुलेआम बूथ कैप्चरिंग होती थी और यह बहुत चिंताजनक है। अगर भाजपा को 5500 सही वोटों (कुल मतदाताओं का 5.5 फीसद) को फर्जी तरीके से काटने और 13,000 फर्जी वोटों (मौजूदा कुल मतदाताओं का 13 फीसद) को जोड़ने की कोशिश में सफलता मिल जाती, तो दिल्ली विधानसभा क्षेत्र की वोटिंग में लगभग 18 फीसद वोट का बदलाव हो जाता है। यह एक बहुत ही गंभीर और चौंकाने वाली घटना है, जिसे हम पुराने समय के बूथ कैप्चरिंग से भी कहीं ज्यादा खतरनाक मान सकते हैं। पहले कम से कम अपराधी खुलेआम सामने होते थे, लेकिन अब भाजपा साजिश के तहत चोरी-छिपे वोटर लिस्ट को प्रभावित करने की कोशिश कर रही है।

जब ‘‘आप’’ ने वोटर लिस्ट में छेड़छाड़ के प्रयासों का खुलासा किया तो अब भाजपा ने यह नया तरीका अपना है : केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा है कि आम आदमी पार्टी ने जब भाजपा के वोटर लिस्ट में छेड़छाड़ के प्रयासों का खुलासा किया, तो अब भाजपा ने एक नया तरीका अपनाया है। वह पूरे देश से वोटों को दिल्ली विधानसभा में स्थानांतरित कर रही है और इसके लिए भाजपा के सांसदों और मंत्रियों के निवास का पता इस्तेमाल किया जा रहा है, जो नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में रहते हैं। हैरानी की बात यह है कि भाजपा के प्रत्याशी प्रवेश वर्मा के सरकारी निवास पर 33 नए वोट बनाने के लिए भेजे गए हैं। क्या हम यह मानें कि रातों-रात पूरे भारत से 33 लोग अपनी राह बदलकर प्रवेश वर्मा के घर पर बस गए हैं? क्या यह काम भाजपा के उम्मीदवार के कहने पर हो रहा है? अगर ऐसा है, तो उन्हें भ्रष्टाचार में शामिल होने के कारण चुनाव लड़ने से अयोग्य घोषित किया जाना चाहिए।

भाजपा ने पूरे देश से बड़े पैमाने पर वोटों को स्थानांतरित करने की एप्लीकेशन दी है : केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भाजपा ने पूरे देश से बड़े पैमाने पर वोटों को स्थानांतरित करने की एप्लीकेशन दी है। ऐसा लगता है कि भाजपा के कई केंद्रीय मंत्री और कैबिनेट सदस्य इस गड़बड़ी में शामिल हैं। मैं चुनाव आयोग से निवेदन करता हूँ कि तुरंत इन जिम्मेदार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करे और लोकतांत्रिक प्रक्रिया को बिगाड़ने की इस कोशिश को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए।  यह समझ से परे है कि भाजपा नेतृत्व के शीर्ष स्तर की योजना के बिना इतनी बड़ी संख्या में मतदाताओं ने अचानक इन संपत्तियों को हस्तांतरित करने के लिए आवेदन कैसे किया? यह पैटर्न भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में मतदाता सूची में जानबूझकर बदलाव करने के प्रयास की ओर इशारा करता है।

सभी संदिग्ध मतदाताओं के ट्रांसफर को तुरंत रोका जाए : केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि मैं चुनाव आयोग से अपील करता हूं कि पहला, इन संदिग्ध मतदाता ट्रांसफर को तुरंत रोका जाए। दूसरा, भाजपा सांसदों और मंत्रियों की जांच की जाए, जिनके निवास का इस धोखाधड़ी में दुरुपयोग हो रहा है और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए। तीसरा, ऐसे चुनावी धोखाधड़ी को बढ़ावा देने वाले उम्मीदवारों जैसे प्रवेश वर्मा के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए और उनको अयोग्यता घोषित किया जाए। उन्होने कहा कि लोकतंत्र की सफलता निष्पक्षता, पारदर्शिता और समान अवसरों पर निर्भर करता है। लेकिन वोटर लिस्ट में बार-बार की जा रही छेड़छाड़ हमारे लोकतांत्रिक प्रक्रिया की मूल भावना को कमजोर करती है। मुझे उम्मीद है कि चुनाव आयोग इस मामले में तुरंत और सख्ती से कार्रवाई करेगा ताकि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनावों की पवित्रता बनी रहे। इस महत्वपूर्ण मामले पर तुरंत ध्यान दिया जाए।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!