Edited By Harman Kaur,Updated: 05 Feb, 2025 10:52 AM
![kejriwal your one vote is the foundation of the bright future of your children](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_10_51_3292334644758-ll.jpg)
आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को दिल्ली के मतदाताओं से अपील की कि वे राष्ट्रीय राजधानी के भविष्य को आकार देने में अपने वोट के महत्व को पहचानें। सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर पोस्ट किए गए संदेश में केजरीवाल ने कहा,...
नेशनल डेस्क: आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को दिल्ली के मतदाताओं से अपील की कि वे राष्ट्रीय राजधानी के भविष्य को आकार देने में अपने वोट के महत्व को पहचानें। सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर पोस्ट किए गए संदेश में केजरीवाल ने कहा, ‘‘आपका वोट सिर्फ एक बटन नहीं है, यह आपके बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की नींव है। यह हर परिवार को अच्छे स्कूल, बेहतरीन अस्पताल और सम्मानजनक जीवन प्रदान करने का अवसर है।''
'गुंडागर्दी हारेगी, दिल्ली जीतेगी...'
केजरीवाल का यह संदेश दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू होने के समय आया। दिल्ली में लगभग 1.56 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए पात्र हैं। इस चुनाव पर सबकी नजर है, क्योंकि यह दिल्ली के शासन की भविष्य की दिशा निर्धारित करेगी। अपनी अपील में केजरीवाल ने चुनाव के नैतिक और राजनीतिक महत्व पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने दिल्लीवासियों से ‘‘झूठ, नफरत और डर की राजनीति'' के बजाय ‘‘सत्य, विकास और ईमानदारी'' को चुनने का आग्रह किया। पूर्व मुख्यमंत्री ने मतदाताओं से आह्वान किया कि वे न केवल स्वयं वोट करें, बल्कि अपने दोस्तों, परिवारों और पड़ोसियों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करें। केजरीवाल ने कहा, ‘‘गुंडागर्दी हारेगी, दिल्ली जीतेगी।''
चुनाव अच्छाई और बुराई के बीच की लड़ाई है: CM आतिशी
मतदाताओं को चुनाव में भागीदारी करने का आह्वान करते हुए दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि चुनाव अच्छाई और बुराई के बीच की लड़ाई है। उन्होंने कहा, ‘‘यह काम और गुंडागर्दी के बीच की लड़ाई है।'' उन्होंने लोगों को प्रगति और ‘‘अच्छाई'' के वास्ते वोट देने के लिए प्रोत्साहित किया। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने भी मतदाताओं से अपील की कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ‘‘स्वच्छ, सुशासित और समृद्ध'' दिल्ली के लिए उनकी पार्टी के दृष्टिकोण का समर्थन करें। सचदेवा ने नागरिकों से भाजपा के कमल के निशान पर वोट देने का आह्वान किया। उन्होंने दिल्ली के भविष्य के विकास को सुनिश्चित करने के लिए ‘‘डबल इंजन की सरकार'' को मजबूत करने की आवश्यकता पर बल दिया।
आठ फरवरी को घोषित किए जाएंगे परिणाम
नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र में केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ रहे कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने दिल्लीवासियों से अपने अधिकारों की रक्षा के लिए बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील की। मतदान शाम छह बजे तक जारी रहेगा। इस चुनाव में तीनों प्रमुख दल - आप, भाजपा और कांग्रेस राष्ट्रीय राजधानी में नेतृत्व के लिए अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं। दिल्ली के 70 विधानसभा क्षेत्रों में 699 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होना है, जिसके लिए 13,766 मतदान केंद्रों पर मतदान जारी है। परिणाम आठ फरवरी को घोषित किए जाएंगे।