Edited By Anu Malhotra,Updated: 03 Jan, 2025 11:35 AM
![keonjhar odisha husband killed wife arrow wife affair](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_1image_11_35_017523555husband-ll.jpg)
ओडिशा के क्योंझर जिले के बामेबारी थाना क्षेत्र के हांडीभांगा गांव से एक खौ़फनाक घटना सामने आई है, जहां 1 जनवरी की रात पति ने अपनी पत्नी की तीर मारकर हत्या कर दी। घटना का कारण पत्नी के अवैध संबंध थे, जिनके बारे में पति को पता चल गया था।
नेशनल डेस्क: ओडिशा के क्योंझर जिले के बामेबारी थाना क्षेत्र के हांडीभांगा गांव से एक खौ़फनाक घटना सामने आई है, जहां 1 जनवरी की रात पति ने अपनी पत्नी की तीर मारकर हत्या कर दी। घटना का कारण पत्नी के अवैध संबंध थे, जिनके बारे में पति को पता चल गया था।
पुलिस के मुताबिक, 45 वर्षीय चीनी मुंडा और उसके पति दसर मुंडा के बीच अक्सर झगड़े होते थे, क्योंकि दसर को यह पता चला था कि उसकी पत्नी के अपने सहकर्मी के साथ अवैध संबंध हैं। बीती रात, दोनों के बीच इस मामले को लेकर फिर से बहस हुई, जिसके बाद दसर ने गुस्से में आकर तीर चलाया, जो सीधे चीनी के सीने में जा लगा।
घटना के बाद, दसर और उसका परिवार चीनी को झुमपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने दसर को गिरफ्तार कर लिया है, और उसने अपना अपराध स्वीकार किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
एडिशनल एसपी मनोज कुमार राउत ने बताया, "पति-पत्नी के बीच झगड़े की वजह अवैध संबंध था। जब पत्नी ने अपने सहकर्मी के साथ काम पर जाने की जिद की, तो गुस्से में आकर पति ने तीर से हमला किया।"