Edited By Rahul Rana,Updated: 18 Mar, 2025 02:41 PM

केरल के कन्नूर शहर से एक घटना सामने आई है। जहां पर पप्पिनिस्सेरी में अपने माता-पिता के साथ सो रही चार महीने की बच्ची अपने घर से अचानक लापता हो गई और बाद में घर के पास एक कुएं में रहस्यमय परिस्थितियों में वह मृत पाई गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी...
नेशनल डेस्क: केरल के कन्नूर शहर से एक घटना सामने आई है। जहां पर पप्पिनिस्सेरी में अपने माता-पिता के साथ सो रही चार महीने की बच्ची अपने घर से अचानक लापता हो गई और बाद में घर के पास एक कुएं में रहस्यमय परिस्थितियों में वह मृत पाई गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि बच्ची के पिता द्वारा दिए गए बयान के अनुसार बच्ची, उसके माता-पिता और बच्ची के पिता के भाइयों की बेटियां सोमवार रात करीब साढ़े नौ बजे अपने घर के ‘हॉल' में सोने चले गए। रात करीब 11 बजे बच्ची की मां ने उसे गायब पाया और अपने पति को जगाया, जिसके बाद सभी ने घर और आस-पास के क्षेत्र में उसकी तलाश की।
पुलिस ने बताया कि तलाश के दौरान बच्ची घर के पास स्थित कुएं में मिली और उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई। इसमें कहा गया है कि माता-पिता ने मंगलवार सुबह करीब चार बजे पुलिस को घटना की जानकारी दी और भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 194(1) (संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की जांच) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई। इसी वर्ष जनवरी में भी ऐसी ही एक घटना सामने आई थी, जिसमें तिरुवनंतपुरम जिले के बलरामपुरम में अपने माता-पिता के साथ सो रही दो वर्षीय बच्ची अपने घर से लापता हो गई थी और घर के पास स्थित कुएं में मृत पाई गई थी। बाद में बच्ची के घर में रहने वाले उसके मामा ने उसकी हत्या का अपराध कबूल किया और फिर उसे गिरफ्तार कर लिया गया था।