Edited By Pardeep,Updated: 23 Nov, 2024 06:14 AM
![kerala by election all eyes will be on priyanka gandhi during counting of votes](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2024_11image_03_20_05490351600-ll.jpg)
केरल में वायनाड लोकसभा सीट और पलक्कड़ व चेलक्कारा विधानसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव की शनिवार को होने वाली मतगणना के लिए व्यापक तैयारियां की गई हैं और सभी की निगाहें चुनावी राजनीति में पदार्पण कर रहीं कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा पर होंगी।
वायनाडः केरल में वायनाड लोकसभा सीट और पलक्कड़ व चेलक्कारा विधानसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव की शनिवार को होने वाली मतगणना के लिए व्यापक तैयारियां की गई हैं और सभी की निगाहें चुनावी राजनीति में पदार्पण कर रहीं कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा पर होंगी। अधिकारियों के अनुसार, मतगणना सुबह आठ बजे शुरू होगी और सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती की जाएगी। कांग्रेस महासचिव वाड्रा के चुनावी पदार्पण के कारण वायनाड सीट पर देशभर के लोगों की निगाहें हैं।
वाड्रा का मुकाबला भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के दिग्गज नेता सत्यन मोकेरी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नव्या हरिदास से है। वाद्रा के भाई राहुल गांधी के इस्तीफा देने के बाद वायनाड सीट खाली हुई थी। गांधी ने इस साल की शुरुआत में हुए लोकसभा चुनाव में वायनाड के अलावा उत्तर प्रदेश की रायबरेली सीट से भी जीत हासिल की थी, जिसके बाद उन्होंने वायनाड सीट छोड़ दी थी। पलक्कड़ उपचुनाव के मतों की गिनती पलक्कड़ के विक्टोरिया कॉलेज में होगी।
चुनाव लड़ने वाले 10 प्रमुख उम्मीदवारों में कांग्रेस के नेतृत्व वाले संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) के राहुल ममकूटथिल, भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के सी. कृष्णकुमार और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के नेतृत्व वाले वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) के पी. सरीन शामिल हैं। कांग्रेस के विधायक शफी परम्बिल के वडकारा से लोकसभा सदस्य निर्वाचित होने के बाद पलक्कड़ पर उपचुनाव हुआ है।