केरल की मुख्य सचिव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कहा, मुझे काला रंग पसंद है…

Edited By Rahul Rana,Updated: 26 Mar, 2025 01:48 PM

kerala chief secretary said on social media platform i like black color

केरल की मुख्य सचिव शारदा मुरलीधरन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उन लोगों की बोलती बंद कर दी जो उनके रंग पर सवाल उठा रहे थे। 1990 बैच की IAS ऑफिसर मुरलीधरन ने फेसबुक पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा, जिसमें उन्होंने काले रंग की विशेषता बताई और कहा कि मुझे...

नेशनल डेस्क: केरल की मुख्य सचिव शारदा मुरलीधरन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उन लोगों की बोलती बंद कर दी जो उनके रंग पर सवाल उठा रहे थे। 1990 बैच की IAS ऑफिसर मुरलीधरन ने फेसबुक पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा, जिसमें उन्होंने काले रंग की विशेषता बताई और कहा कि मुझे काला रंग पसंद है। मुख्य सचिव शारदा मुरलीधरन ने फेसबुक पर लिखा , कल मुख्य सचिव के रूप में मेरे कार्यकाल पर एक दिलचस्प टिप्पणी सुनी। मुझे अपने कालेपन को स्वीकार करना होगा। ये पोस्ट मैंने डिलीट कर दी थी, क्योंकि इसपर कई टिप्पणियां आ रही थीं। लेकिन मेरे कुछ शुभचिंतको ने फिर से शेयर करने को बोला, क्योंकि कुछ चीजों पर चर्चा जरूर होती है।

मुख्य सचिव ने पोस्ट में क्या-क्या लिखा? 

अपने पोस्ट के जरिए मुरलीधरन ने काले रंग के लोगों के खिलाफ गहरी जड़ें जमाए हुए पूर्वाग्रह को उजागर किया। उन्होंने बताया कि कैसे उनके सात महीने के कार्यकाल में उनके पति, पूर्व मुख्य सचिव वी वेणु से लगातार तुलना की गई, लेकिन यह विशेष टिप्पणी और भी ज्यादा चुभ गई। उन्होंने आगे लिखा कि ये यह काले रंग का लेबल लगाए जाने के बारे में था, जैसे कि यह कोई बेहद शर्मनाक बात हो। उन्होंने कालेपन से जुड़े अक्सर नकारात्मक अर्थों को खत्म किया। उन्होंने लिखा कि काला वही है जो काला करता है। सिर्फ रंग ही काला नहीं है, बल्कि काला ही वो है जो अच्छा नहीं करता, काला ही अस्वस्थता है, अंधकार का दिल है, लेकिन काले को क्यों बदनाम किया जाना चाहिए।

मुझे काला रंग पसंद है...रंग पर टिप्पणी करने वालों को केरल की मुख्य सचिव का  जवाब | Kerala chief secretary Sarada Muraleedharan slams remark against her  dark skin

मुख्य सचिव का फेसबुक पोस्ट

मुरलीधरन ने याद किया कि कैसे एक बार उन्होंने बचपन में अपनी मां से पूछा था कि क्या वह गोरी त्वचा के साथ पुनर्जन्म ले सकती हैं, उनका मानना ​​था कि केवल गोरा रंग ही सुंदर होता है। मुरलीधरन कहती हैं कि काला रंग सुंदर है। काला रंग सुंदरता है और मुझे काला रंग पसंद है।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

174/8

20.0

Royal Challengers Bangalore

177/3

16.2

Royal Challengers Bengaluru win by 7 wickets

RR 8.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!