Edited By Anu Malhotra,Updated: 29 Oct, 2024 07:59 AM
केरल के कासरगोड जिले में सोमवार देर रात एक भीषण हादसे में 150 से अधिक लोग घायल हो गए, जिनमें से आठ की हालत गंभीर बताई जा रही है। यह दुर्घटना नीलेश्वरम के निकट वीरकावु मंदिर उत्सव के दौरान आतिशबाजी के कारण हुई। पुलिस के अनुसार, आतिशबाजी के भंडारण में...
नेशनल डेस्क: केरल के कासरगोड जिले में सोमवार देर रात एक भीषण हादसे में 150 से अधिक लोग घायल हो गए, जिनमें से आठ की हालत गंभीर बताई जा रही है। यह दुर्घटना नीलेश्वरम के निकट वीरकावु मंदिर उत्सव के दौरान आतिशबाजी के कारण हुई। पुलिस के अनुसार, आतिशबाजी के भंडारण में अचानक आग लगने से यह हादसा हुआ, जिससे उपस्थित लोगों में अफरा-तफरी मच गई।
घायलों को तुरंत उपचार के लिए कासरगोड, कन्नूर और मंगलुरु के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलने पर कलेक्टर और जिला पुलिस प्रमुख सहित जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे। घटना के कारणों की जांच की जा रही है, जबकि स्थानीय समुदाय पीड़ितों और उनके परिवारों के समर्थन के लिए एकजुट होकर सहायता प्रदान कर रहा है।