mahakumb

केरल: मेरी शर्ट उतार दी गई और बुरी तरह से पीटा, गिलास में थूककर पानी दिया… Ragging का शिकार हुए छात्र ने सुनाई आपबीती!

Edited By Rohini Oberoi,Updated: 19 Feb, 2025 10:50 AM

kerala student who was victim of ragging narrated his ordeal

केरल के तिरुवनंतपुरम के करयावत्तोम स्थित सरकारी कॉलेज में एक जूनियर छात्र से रैगिंग मामले में सात छात्रों को निलंबित कर दिया गया है। पीड़ित छात्र का कहना है कि पुलिस ने फिलहाल FIR दर्ज कर ली है। उसने अपने बयान दर्ज करा दिए हैं। आपबीती भी सुनाई है।...

नेशनल डेस्क। केरल के तिरुवनंतपुरम के करयावत्तोम स्थित सरकारी कॉलेज में एक जूनियर छात्र से रैगिंग मामले में सात छात्रों को निलंबित कर दिया गया है। पीड़ित छात्र का कहना है कि पुलिस ने फिलहाल FIR दर्ज कर ली है। उसने अपने बयान दर्ज करा दिए हैं। आपबीती भी सुनाई है। पूरा घटनाक्रम विस्तार से बताया है। वहीं छात्र के पिता ने बताया कि दोस्तों के बीच झगड़ा हुआ था। रैगिंग हुई है और उनके बेटे को बुरी तरह पीटा गया और टॉर्चर किया गया।

PunjabKesari

 

 

उसका इलाज चल रहा है और पुलिस को बयान दे दिए हैं। बता दें कि केरल में यह पिछले 7 दिन में रैगिंग का तीसरा मामला सामने आया है। वहीं इन मामलों के पीड़ितों की आपबीती काफी डराने वाली है। पीड़ित कॉलेज में फर्स्ट ईयर का जैव प्रौद्योगिकी स्ट्रीम का स्टूडेंट है। कॉलेज प्रिंसिपल की रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने केरल रैगिंग निषेध अधिनियम 1998 की धारा 4 लागू कर दी है। कजाक्कुट्टम पुलिस ने आरोपी छात्रों पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया।

 

यह भी पढ़ें: Gas Leak से भीषण आग लगते ही अपनी जान बचाने के लिए दूसरी मंजिल से कूदा शख्स, डरावना Video वायरल

 

शिकायत करने पर परिणाम भुगतने की दी धमकी

रिपोर्ट के अनुसार आरोपी छात्रों के नाम एलन, आनंदन, वेलु, सलमान, श्रवण, परधान और इम्मानुएल हैं। सभी सातों आरोपी लास्ट ईयर के डिग्री स्टूडेंट्स हैं। यहां वट्टप्पारा के रहने वाले 19 वर्षीय BSC बायोटेक्नोलॉजी प्रथम वर्ष के छात्र बिंज जोस ने गत 11 फरवरी को रैगिंग की शिकायत दर्ज कराई थी जिसके आधार पर BNS की धारा 189(2), दंगा करने के लिए 191(2), घातक हथियार लेकर दंगा करने के लिए 191(3), गलत तरीके से रोकने के लिए 126(2) और स्वेच्छा से चोट पहुंचाने के लिए 115(2) के तहत मामला दर्ज किया गया था।

PunjabKesari

 

 

वहीं पीड़ित जोस ने पुलिस को बताया कि उसने हमले के दिन 11 फरवरी को ही पुलिस और कॉलेज अधिकारियों के पास शिकायत दर्ज कराई थी। सीनियर स्टूडेंट्स ने मुझपर उनके निर्देशों का पालन नहीं करने का आरोप लगाया। लाठियों और पत्थरों से हमला किया। कॉलेज में SFI यूनिट रूम में ले जाया गया और बंद कर दिया गया। मेरी शर्ट उतार दी गई और मुझे घुटनों के बल बैठा दिया। मैंने पीने के लिए पानी मांगा तो एक सीनियर छात्र ने आधा गिलास पानी में थूककर दे दिया। उन्होंने मुझे इसे पीने के लिए मजबूर किया। सीनियर छात्रों ने इस घटना के बारे में किसी को बताने पर परिणाम भुगतने की धमकी दी।

 

यह भी पढ़ें: ज्ञानेश कुमार ने राजीव कुमार की जगह नए मुख्य चुनाव आयुक्त के रूप में संभाला पदभार

 

पहले भी हो चुकी हैं 2 घटनाएं

कोट्टायम के सरकारी नर्सिंग कॉलेज में 5 सीनियर स्टूडेंट्स पर रैगिंग के आरोप लगे। इन्होंने 3 जूनियर स्टूडेंट्स के कपड़े उताकर उनके प्राइवेट पार्ट पर डंबल लटका दिया। कंपास और नुकीली चीजों से उन पर हमला किया। जख्मों पर लोशन लगाया और जब पीड़ित दर्द से चिल्लाए तो मुंह में लोशन डाल दिया। तीनों पीड़ित फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट हैं और तिरुवनंतपुरम के ही रहने वाले हैं। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी स्टूडेंट्स को गिरफ्तार कर लिया था।

वहीं दूसरा मामला कन्नूर जिले में एक सरकारी हायर सेकेंडरी स्कूल का है। यहां 5 स्टूडेंट्स ने एक जूनियर की रैगिंग की। 12 फरवरी को ऑर्डर न मानने पर पांचों सीनियर्स ने जूनियर से मारपीट करते हुए उसका हाथ तोड़ दिया। पीड़ित छात्र 11वीं में पढ़ता है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!