Wayanad landslides: चीन ने मृतको के परिवारों के प्रति जताई संवेदना, मालदीव ने आपदा को ‘अकल्पनीय त्रासदी' दिया करार

Edited By Tanuja,Updated: 01 Aug, 2024 01:14 PM

kerala wayanad landslides china conveys condolences to families of victims

चीन ने केरल के वायनाड जिले में भूस्खलन की घटनाओं में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति बुधवार को संवेदना व्यक्त की तथा घायलों...

इंटरनेशनल डेस्कः  चीन (China) ने केरल (Kerla) के वायनाड ( Wayanad) जिले में भूस्खलन की घटनाओं में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति बुधवार को संवेदना व्यक्त की तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। वायनाड जिले में भूस्खलन की घटनाओं में मृतकों की संख्या बढ़कर 158 हो गई है और 200 से अधिक लोग घायल हैं। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान ने प्रेस वार्ता में एक सवाल का जवाब देते हुए कहा, ‘‘हम पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।''

PunjabKesari

उन्होंने कहा कि इन घटनाओं में अभी तक किसी चीनी नागरिक के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। लिन ने कहा कि भारत स्थित चीनी दूतावास ने पुष्टि की है कि इस घटना में किसी चीनी नागरिक के घायल होने या मौत होने की कोई सूचना नहीं मिली है।  मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने बुधवार को केरल के वायनाड में भूस्खलन के कारण हुई जानमाल की हानि पर शोक व्यक्त किया तथा इसे ‘अकल्पनीय त्रासदी' करार दिया। केरल के वायनाड जिले में मंगलवार को भारी बारिश के बाद हुए भूस्खलन में कम से कम 167 लोगों की मौत हो गई और 200 से अधिक लोग घायल हो गए।

PunjabKesari

बचावकर्मियों द्वारा मलबा हटाए जाने के साथ हताहतों की संख्या बढ़ने की आशंका है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भेजे संदेश में मुइज्जू ने मालदीव (Mladeves) की सरकार और जनता की ओर से संवेदना व्यक्त की। उन्होंने इस आपदा के कारण हुई व्यापक जनहानि, आजीविका और तबाही को ‘अकल्पनीय त्रासदी' करार दिया और उम्मीद जताई की कि घटनास्थल पर खोज और बचाव कार्य शीघ्रता और सफलतापूर्वक संचालित होगा। मालदीव के राष्ट्रपति ने पीड़ितों के परिवारों, उनके प्रियजनों और प्रभावित सभी लोगों को इस दुर्भाग्यपूर्ण आपदा के दुखद परिणामों से उबरने की शक्ति प्रदान करने की कामना की।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!