mahakumb

महाशिवरात्रि पर भोले बाबा को चढ़ाए जाने वाले इस फूल के बढ़े दाम, 1000 रुपए तक पहुंची कीमत

Edited By rajesh kumar,Updated: 26 Feb, 2025 06:18 PM

ketaki flower demand mahashivratri price goes up to rs 1 000

ओडिशा में महाशिवरात्रि के मौके पर शिव मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है, और इस मौके पर केतकी फूल की मांग अचानक बढ़ गई है। इस दुर्लभ फूल की कीमत इस साल 600 रुपए से लेकर 1,000 रुपए तक पहुंच गई है। पुरी के श्री लोकनाथ मंदिर के पास केतकी फूल...

नई दिल्ली: ओडिशा में महाशिवरात्रि के मौके पर शिव मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है, और इस मौके पर केतकी फूल की मांग अचानक बढ़ गई है। इस दुर्लभ फूल की कीमत इस साल 600 रुपए से लेकर 1,000 रुपए तक पहुंच गई है। पुरी के श्री लोकनाथ मंदिर के पास केतकी फूल 600 से 1,000 रुपए में बिक रहा है, जबकि भुवनेश्वर के श्री लिंगराज मंदिर के पास इसकी कीमत 600 से 800 रुपए तक है।

केतकी फूल की विशेषताएं
केतकी फूल, जिसे 'केवड़ा' की दुर्लभ किस्म माना जाता है, महाशिवरात्रि के समय ही खिलता है। यह फूल खास तौर पर महाशिवरात्रि के दिन ही भगवान शिव को चढ़ाया जाता है। गंजाम जिले के छह तटीय इलाकों में 'केवड़ा' की खेती होती है, लेकिन यहां केतकी फूल बहुत ही कम मिलता है। इसके कम उपलब्ध होने और अधिक मांग के कारण इसकी कीमत बढ़ जाती है। गंजाम जिले के फूल विक्रेता भगबान बेहरा के अनुसार, इस फूल का निर्यात भुवनेश्वर, कटक, पुरी, संबलपुर और कोरापुट जैसे शहरों में किया जाता है।

केतकी फूल और भगवान शिव का संबंध
पुजारी अशोक कुमार पाढ़ी के अनुसार, एक पौराणिक मान्यता है कि भगवान शिव ने केतकी फूल को एक समय पर श्राप दिया था और इसे पूजा में चढ़ाने से मना कर दिया था। लेकिन बाद में उन्होंने इसे सिर्फ महाशिवरात्रि के दिन चढ़ाने की अनुमति दी।

बेहरामपुर के शक्ति नगर निवासी बाला कृष्ण प्रधान ने बताया कि वे पिछले कई वर्षों से भगवान शिव को केतकी फूल चढ़ा रहे हैं। इस साल उन्होंने यह फूल 400 रुपए में खरीदा, जबकि पिछले साल यह 300 रुपए में मिला था। महाशिवरात्रि पर भगवान शिव की विशेष कृपा प्राप्त करने के लिए इस फूल को चढ़ाना बेहद शुभ माना जाता है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!