Calgary में खालिस्तान "जनमत संग्रह" को लेकर आक्रोश, मेयर Jyoti Gondek का जमकर हो रहा विरोध (Videos)

Edited By Tanuja,Updated: 29 Jul, 2024 06:04 PM

khalistan referendum in calgary mayor jyoti gondek facing fierce

कनाडा (Canada) के कैलगरी में खालिस्तान जनमत संग्रह को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। इस जनमत संग्रह के कारण सड़कों पर गुस्सा और...

Calgary: कनाडा (Canada) के कैलगरी में खालिस्तान जनमत संग्रह को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। इस जनमत संग्रह के कारण सड़कों पर गुस्सा और असंतोष फैला हुआ है। इस मुद्दे पर कैलगरी की मेयर ज्योति गोंडेक को ज़िम्मेदार ठहराया जा रहा है।  एक पूर्व सिख ने कहा, "यह बहुत ही दुखद और शर्मनाक है कि इन चरमपंथियों को सार्वजनिक स्थान और संसाधन दिए गए हैं ताकि वे अपनी आतंकवादी सभा आयोजित कर सकें।" 

 
कैलगरी में खालिस्तान जनमत संग्रह के लिए दर्जनों पोर्टापॉटीज़ (अस्थाई शौचालय) स्थापित किए गए हैं। ये शौचालय उस जगह पर लगाए गए हैं जहां स्ट्रीट चर्च के नाथानियल पावल और उनकी टीम पिछले एक दशक से बेघर लोगों को खाना खिलाने और गॉस्पेल (धार्मिक उपदेश) सुनाने का काम कर रहे हैं। नाथानियल पावल ने इस पर गुस्सा जाहिर किया है और मेयर ज्योति गोंडेक को इसके लिए ज़िम्मेदार ठहराया है।

 

  नाथानियल पावल का कहना है कि इन पोर्टापॉटीज़ की वजह से उनके काम में बाधा आ रही है। उन्होंने कहा कि यह जगह बेघर लोगों के लिए भोजन और गॉस्पेल का केंद्र रही है और अब इन शौचालयों की वजह से उनका काम प्रभावित हो रहा है।इस विवाद ने स्थानीय समुदाय में असंतोष को जन्म दिया है। स्ट्रीट चर्च के समर्थक और बेघर लोग, जो नियमित रूप से वहां भोजन और आध्यात्मिक समर्थन के लिए आते हैं, इस निर्णय से नाराज हैं।  रिपोर्ट के अनुसार कैलगरी के मेयर @JyotiGondek के पिता वर्ल्ड सिख ऑर्गनाइजेशन (WSO) के एक्जीक्यूटिव थे। 1985 के बम हमलों के बाद WSO के संस्थापक को RCMP द्वारा पूछताछ की गई थी।

PunjabKesari

उन्होंने परमार के भाई और अन्य साजिशकर्ताओं के साथ मिलकर खालसा क्रेडिट यूनियन की स्थापना की थी।हालांकि मेयर इस बारे में अनजान दिखती हैं, वह और प्रीमियर @ABDanielleSmith गर्डवारा दशमेश के साथ अच्छे रिश्ते रखते हैं, जो इस "जनमत संग्रह" का मुख्य केंद्र रहा है और जिसमें बाबर खालसा आतंकवादियों की तस्वीरें लगी हैं। इससे साफ है कि वोट-बैंक की राजनीति ने कैलगरी को विदेशी संगठनों के लिए एक पसंदीदा जगह बना दिया है, जो आतंकवादियों के लिए कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं।


 

 

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!