Edited By Rahul Singh,Updated: 06 Jan, 2025 02:26 PM
डैस्क सिख्स फॉर जस्टिस के नेता व खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक नया धमकी वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में उन्होंने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी से 26 फरवरी तक आयोजित होने वाले महाकुंभ को बाधित करने की धमकी दी है।
नैशनल : डैस्क सिख्स फॉर जस्टिस के नेता व खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक नया धमकी वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में उन्होंने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी से 26 फरवरी तक आयोजित होने वाले महाकुंभ को बाधित करने की धमकी दी है।
पन्नू ने वीडियो में "प्रयागराज चलो" का आह्वान किया और हिंदुत्व विचारधारा के खिलाफ विरोध करने की बात की। उन्होंने अपने समर्थकों से लखनऊ और प्रयागराज के हवाई अड्डों पर खालिस्तानी और कश्मीर के झंडे फहराने का भी आग्रह किया। वीडियो के अंत में उन्होंने कहा, "महाकुंभ प्रयागराज 2025 एक युद्ध भूमि बन जाएगा।"
दूसरी बार दी धमकी
यह पन्नू की महाकुंभ को लेकर दी गई दूसरी धमकी है। इससे पहले एक वीडियो में उसने धार्मिक आयोजन के महत्वपूर्ण स्नान तिथियों, जैसे मकर संक्रांति (14 जनवरी), मानी अमावस्या (29 जनवरी) और बसंत पंचमी (3 फरवरी) को बाधित करने की धमकी दी थी। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने पन्नू के पहले वीडियो की कड़ी निंदा की है। परिषद के अध्यक्ष महंत रविंद्र पुरी ने पन्नू की धमकियों को "पागलपन" बताते हुए कहा कि अगर पन्नू महाकुंभ में आया, तो उसे पीटकर बाहर कर दिया जाएगा। महंत रविंद्र पुरी ने कहा, "हमने ऐसे सैकड़ों पागल देखे हैं।"
महंत ने हिंदू और सिखों के बीच एकता पर जोर देते हुए कहा कि पन्नू के विभाजन की कोशिशें बेबुनियाद हैं। उन्होंने कहा, "यह माघ मेला है, जहां हिंदू और सिख एकजुट होते हैं। पन्नू की कोशिशों से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। सिख समुदाय ने हमारे सनातन धर्म की रक्षा की है।" यह धमकी उस वक्त आई है, जब उत्तर प्रदेश और पंजाब पुलिस ने पीलीभीत में तीन खालिस्तानी जिंदाबाद फोर्स के आतंकवादियों को मुठभेड़ में मार गिराया था।