Edited By Anu Malhotra,Updated: 15 Sep, 2023 04:41 PM
सिख फॉर जस्टिस (SFJ) का खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक बार फिर से भारत के प्रति जहर उगला। मोस्ट वांटेड आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद पन्नू ने हमेशा की तरह गीदड़ भभकी देकर प्रधानमंत्री मोदी, अमित शाह और जयशंकर को चुनौती दे रहा...
इंटरनेशनल डेस्क: सिख फॉर जस्टिस (SFJ) का खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक बार फिर से भारत के प्रति जहर उगला। मोस्ट वांटेड आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद पन्नू ने हमेशा की तरह गीदड़ भभकी देकर प्रधानमंत्री मोदी, अमित शाह और जयशंकर को चुनौती दे रहा है। उन्होंने कहा कि 29 अक्टूबर को सरे में दोबारा खालिस्तान जनमत संग्रह हो रहा है। जहाँ हमारा साथी मारा गया, वहाँ आज़ादी की लड़ाई फिर शुरू होगी।
गौरतलब है कि पहले कनाडा के एक स्कूल में खालिस्तान जनमत संग्रह रद्द किया गया और अब सरे में भी यह बुरी तरह विफल हो गया है। इसी से तिलमिलाए आतंकी पन्नू निजी गार्डों के घेरे में कनाडा के अलग-अलग शहरों में घूम रहा है।
इतना ही नहीं पंजाब और दिल्ली कोखालिस्तान बनाने की बात करने वाला आतंकी पन्नू खुद ही अपने सुरक्षा गार्डों के माध्यम से सिख मर्यादा की धज्जियां उड़ाते दिखा। दरअसल, आतंकी पन्नू का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उसके निजी गार्ड मर्यादा की तौहीन करते दिखे। कनाडा में एक अरदास में शामिल होने पहुंचा पन्नू खुद तो अपना सिर ढांप रख था लेकिन उसके सुरक्षा गार्ड नंगे सिर अरदास में शामिल हुए।
बता दें कि पन्नू 10 सितंबर को सरी के एक गुरुघर में रेफरेंडम करवाने के लिए कनाडा में पहुंचा था जहां उसने भारत के प्रति जमकर जहर उगला। इस दौरान उसने कहा कि दिल्ली को हम खालिस्तान बनाएंगे भारत तेरे टुकड़े होंगे। इतना ही नहीं उसने इस बीच अपने समर्थकों द्वारा खालिस्तान के जमकर नारे लगवाए।
गौरतलब है कि 2 जुलाई को कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया के सरी स्थित गुरुनानक सिख गुरुद्वारा के पास 2 अज्ञात बंदूकधारियों ने आतंकी हरदीप निज्जर की गोली मारकर हत्या कर दी थी। निज्जर इस गुरुद्वारे का प्रधान भी था। वह गुरुद्वारे से बाहर पार्किंग में अपनी कार में था। इसी दौरान 2 युवक मोटरसाइकिल पर आए और फायरिंग शुरू कर दी और वहीं उसकी मौत हो गई।