mahakumb

खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने दी धमकी, वीडियो जारी कर कहा- 19 नवंबर से दुनियाभर में नहीं चलने दी जाएंगी एयर इंडिया की फ्लाइट

Edited By Yaspal,Updated: 04 Nov, 2023 08:22 PM

khalistani terrorist pannu threatened released the video

खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एयर इंडिया से ट्रैवल करने वाले लोगों के लिए धमकी भरा वीडियो जारी किया है। आतंकी पन्नू ने कहा कि 19 नवंबर से दुनियाभर में एयर इंडिया चलनी नहीं दी जाएगी

नेशनल डेस्कः खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एयर इंडिया से ट्रैवल करने वाले लोगों के लिए धमकी भरा वीडियो जारी किया है। आतंकी पन्नू ने कहा कि 19 नवंबर से दुनियाभर में एयर इंडिया चलनी नहीं दी जाएगी। उसने कहा कि एयर इंडिया से ट्रैवल करने वाले को जान का खतरा हो सकता है। खालिस्तानी आतंकी ने कहा कि यह वही दिन है, जिस दिन क्रिकेट विश्व कप का फाइनल मैच होगा। सोशल मीडिया एक्स पर एयर इंडिया ट्रेंड कर रहा है। 

सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए पन्नू ने कहा कि हम सिख लोगों से 19 नवंबर को एयर इंडिया की फ्लाइट से ट्रैवल न करने के लिए कह रहा है। ये एक वैश्विक नाकाबंदी होगी। उसने कहा कि 19 नवंबर को एयर इंडिया से ट्रैवल न करें, नहीं तो आपकी जान खतरे में पड़ जाएगी। पन्नू ने आगे दावा किया कि दिल्ली का इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (IGI) एयरपोर्ट 19 नवंबर को बंद रहेगा और इसका नाम बदल दिया जाएगा।


अमेरिका स्थित प्रतिबंधित सिख फॉर जस्टिस संगठन के प्रमुख पन्नू ने 10 अक्टूबर को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को इजरायल-फिलिस्तीन युद्ध से सीखने की धमकी दी थी, ताकि भारत में भी इसी तरह की प्रतिक्रिया न हो। पन्नू ने पिछले वीडियो में कहा था कि पंजाब से फिलिस्तीन तक अवैध कब्जे वाले लोग इसकी कड़ी प्रतिक्रिया देंगे, जिससे हिंसा पैदा होगी। खालिस्तानी आतंकी ने कहा था कि हमारा संगठन एसएफजे 'बेलट और वोट' में विश्वास रखता है और उसने दावा किया कि "पंजाब की मुक्ति निश्चित है।" कैमरे की ओर इशारा करते हुए पन्नू वीडियो में कहता है, "इंडिया, चॉइस इज यॉर्स। बेलट ऑर बुलेट।

पन्नू के खिलाफ देशभर में 16 केस दर्ज
सिख फॉर जस्टिस संगठन का मुखिया पन्नू भारत का वांटेड आतंकी है। पूरे देशभर में उसके खिलाफ 16 केस दर्ज हैं। दिल्ली, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और उत्तराखंड में खालिस्तानी मूवमेंट को लेकर उस पर ये केस दर्ज किए गए हैं। उसपर पंजाब के सरहिंद में UAPA के तहत मामला दर्ज है। जबकि अमृतसर में UAPA, दिल्ली में UAPA के तहत 4 मामले, गुरुग्राम में UAPA के तहत केस, एनआईए द्वारा UAPA के तहत केस, धर्मशाला में UAPA के तहत मामले दर्ज हैं। इस तरह उसे UAPA यानी कि अनलॉफुल एक्टिविटी (प्रिवेन्शन) एक्ट के तहत कुल 9 मामलों में आरोपी माना गया है।

कौन हैं आतंकी पन्नू?
गुरपतवंत सिंह पन्नू पंजाब में पैदा हुआ। पढ़ाई भी यहीं से की। अभी विदेश में है। कभी कनाडा तो कभी अमेरिका में रहता है। बाहर से ही भारत में आतंकी हमले करने की धमकी देता है। कनाडा में बसे हिंदुओं को धमकाता है। और ये सब वो खुलेआम करता है। पन्नू का जन्म 14 फरवरी 1967 को हुआ था। पन्नू के पिता पंजाब में एक कंपनी में काम करते थे। उसका एक भाई भी है, जो विदेश में ही रहता है। उसके माता-पिता की मौत हो चुकी है। पन्नू ने चंडीगढ़ की पंजाब यूनिवर्सिटी से लॉ की पढ़ाई की है। वो अमेरिका में अभी वकालत कर रहा है। पन्नू ने साल 2007 में 'सिख फॉर जस्टिस' संगठन बनाया था। जुलाई 2020 में भारत ने पन्नू को आतंकी घोषित किया था। पन्नू आईएसआई की मदद से खालिस्तान की मुहिम चला रहा है।

 

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!