Edited By Parveen Kumar,Updated: 21 Aug, 2024 11:16 PM
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को केंद्र सरकार से आग्रह किया कि त्रिपुरा में भारी बारिश के कारण प्रभावित हुए परिवारों को तत्काल राहत प्रदान की जाए तथा उनका पुनर्वास किया जाए।
नेशनल डेस्क : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को केंद्र सरकार से आग्रह किया कि त्रिपुरा में भारी बारिश के कारण प्रभावित हुए परिवारों को तत्काल राहत प्रदान की जाए तथा उनका पुनर्वास किया जाए। त्रिपुरा में तीन से चार स्थानों पर लगातार बारिश के कारण हुए भूस्खलन में एक ही परिवार के तीन सदस्यों समेत कम से कम सात लोगों की मौत हो गयी जबकि दो ग्रामीण लापता हो गए।
खरगे ने ‘एक्स' पर पोस्ट किया, ‘‘त्रिपुरा में भारी बारिश के कारण बनी बाढ़ की स्थिति को लेकर बेहद चिंतित हूं, जहां कई लोगों की जान चली गई है और लगभग 5600 परिवारों ने राहत शिविरों में शरण ली है। शोक संतप्त परिवारों के प्रति हमारी गहरी संवेदना। उन्हें जल्द से जल्द मुआवजा दिया जाए।'' उन्होंने कहा, ‘‘केंद्र और राज्य सरकारों को तत्काल राहत एवं पुनर्वास उपाय करने चाहिए। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की अधिक टीमें तैनात की जानी चाहिए। भोजन और चिकित्सा सहायता तत्काल प्रदान की जानी चाहिए।''
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘‘मैं कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं से संकट में फंसे लोगों को हर संभव सहायता प्रदान करने का आग्रह करता हूं।'' राहुल गांधी ने फेसबुक पोस्ट में कहा, ‘‘मेरी संवेदनाएं त्रिपुरा के हमारे भाइयों और बहनों के साथ हैं, जो लगातार बारिश और भूस्खलन के कारण आई विनाशकारी बाढ़ के कारण राहत शिविरों में शरण लेने के लिए मजबूर हो गए हैं।''
उनका कहना है, ‘‘मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। यह महत्वपूर्ण है कि केंद्र और राज्य सरकारें बचाव और पुनर्वास प्रयासों में तेजी लाने और प्रभावित लोगों के लिए पर्याप्त मुआवजा सुनिश्चित करने के लिए एक व्यापक कार्य योजना को तत्काल लागू करें।'' राहुल गांधी ने यह भी कहा, ‘‘मैं कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं से आग्रह करता हूं कि वे अपना हर संभव सहयोग दें। कृपया सभी लोग अपना ध्यान रखें। इस चुनौतीपूर्ण समय में हम आपके साथ खड़े हैं।''