mahakumb

इस दिन से शुरू होने जा रहा खाटू श्याम मेला, VIP दर्शन पर पूरी तरह से रोक, 358 सीसीटीवी कैमरों से होगी निगरानी

Edited By Parveen Kumar,Updated: 25 Feb, 2025 05:42 PM

khatu shyam mela will start from february 28 vip darshan completely banned

देश के सबसे बड़े धार्मिक मेलों में से एक खाटू श्याम मेला 28 फरवरी से शुरू हो रहा है, जो 12 दिन तक चलेगा। हर साल लाखों श्रद्धालु इस मेले में शामिल होते हैं। इस बार प्रशासन ने निर्णय लिया है कि मेले में वीआईपी दर्शन पर पूरी तरह से रोक लगेगी, ताकि सभी...

नेशनल डेस्क : देश के सबसे बड़े धार्मिक मेलों में से एक खाटू श्याम मेला 28 फरवरी से शुरू हो रहा है, जो 12 दिन तक चलेगा। हर साल लाखों श्रद्धालु इस मेले में शामिल होते हैं। इस बार प्रशासन ने निर्णय लिया है कि मेले में वीआईपी दर्शन पर पूरी तरह से रोक लगेगी, ताकि सभी श्रद्धालु बाबा के दर्शन समान रूप से कर सकें।

इस बार मेले में हर दिन लगभग 8 से 10 लाख श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। देशभर से भक्त इस अवसर पर खाटू श्याम बाबा के दर्शन करने आएंगे, जिनमें राजस्थान के अलावा दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश और झारखंड से बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे।

मेले की सुरक्षा के लिए 10,000 से अधिक पुलिसकर्मी, होमगार्ड और प्राइवेट गार्ड तैनात किए गए हैं। पूरा मेला क्षेत्र नो व्हीकल जोन घोषित किया गया है, ताकि वाहनों की आवाजाही नियंत्रित रहे। जयपुर, बीकानेर और अन्य शहरों से आने वाले वाहनों के लिए अलग पार्किंग व्यवस्था की गई है, जहां 10,000 से ज्यादा वाहन खड़े हो सकेंगे।

खाटू श्याम मंदिर को सजाने के लिए 180 बंगाली कारीगरों को विशेष रूप से बुलाया गया है। मंदिर समिति ने श्रद्धालुओं के लिए स्वास्थ्य केंद्र, पीने के पानी और साफ-सफाई की विशेष व्यवस्था की है। रींगस से खाटू श्याम तक पैदल यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं के लिए 28 किलोमीटर तक कारपेट और मिट्टी बिछाई गई है।

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किए गए हैं। पूरे मेला क्षेत्र में 358 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, और 24 घंटे की निगरानी रखी जाएगी। चार अलग-अलग जगहों पर मॉनिटरिंग सिस्टम स्थापित किए गए हैं। साथ ही पुलिस के अलावा सादे कपड़ों में सुरक्षाकर्मी भी तैनात रहेंगे।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!