दिल्ली विधानसभा में बजट सत्र से पहली बार आयोजित हुई खीर सेरेमनी

Edited By Rahul Rana,Updated: 24 Mar, 2025 01:03 PM

kheer ceremony was organized for the first time in delhi assembly

बजट सत्र शुरू होने से पहले सोमवार को दिल्ली विधानसभा परिसर में पहली बार खीर सेरेमनी का आयोजन किया गया, जिसमें वित्त मंत्री एवं मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ,उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी और विधायक शामिल हुए। दिल्ली सरकार की इस खीर सेरेमनी, डॉक्टर, शिक्षक,...

नेशनल डेस्क: बजट सत्र शुरू होने से पहले सोमवार को दिल्ली विधानसभा परिसर में पहली बार खीर सेरेमनी का आयोजन किया गया, जिसमें वित्त मंत्री एवं मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ,उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी और विधायक शामिल हुए। दिल्ली सरकार की इस खीर सेरेमनी, डॉक्टर, शिक्षक, वकील से लेकर ऑटो चालक तक को बुलाया था। इस मौके पर श्रीमती गुप्ता ने समाज के सभी वर्ग के लोगों को खीर खिलायी। श्रीमती गुप्ता ने इस अवसर पर बजट बनाने में सहयोग करने के लिए समाज के सभी वर्ग के लोगों का धन्यवाद किया और कहा, आज का मौका ठीक उसी तरह से है, जैसे 14 साल का वनवास समाप्त करके भगवान राम अयोध्या लौटे थे। सत्ताइस साल बाद भारतीय जनता पार्टी मंगलवार को विधानसभा में बजट पेश करने जा रही है।    

PunjabKesari

 

 इससे पहले नयी पहल के तहत भगवान श्री राम को खीर का भोग लगाया गया है। इस खीर की मिठास की तरह ही हमारी सरकार का बजट दिल्ली की विकास को नयी दिशा देने वाला होगा। गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार 27 साल बाद मंगलवार को बजट पेश करेगी। इससे पहले समाज के सभी वर्गो के लिए ‘खीर सेरेमनी' का आयोजन किया गया। जनता को बजट से यमुना सफाई, रोज़गार, प्रदूषण नियंत्रण और पाकिर्ंग समस्या के समाधान जैसी उम्मीदें हैं।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

174/8

20.0

Royal Challengers Bangalore

177/3

16.2

Royal Challengers Bengaluru win by 7 wickets

RR 8.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!