Edited By Anu Malhotra,Updated: 24 Nov, 2023 02:39 PM
सूरजपुर थाना क्षेत्र के खोदना गांव में एक बारात में कार के ऊपर बैठकर स्टंट करने के दौरान गिरने से गंभीर रूप से घायल हुए युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
नोएडा : सूरजपुर थाना क्षेत्र के खोदना गांव में एक बारात में कार के ऊपर बैठकर स्टंट करने के दौरान गिरने से गंभीर रूप से घायल हुए युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
सूरजपुर के थाना प्रभारी वरिष्ठ उप-निरीक्षक हरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि जारचा के पटारी गांव का निवासी मोहम्मद इरफान (32) गसूरजपुर थाना क्षेत्र के खोदना गांव में वीरवार रात को एक बारात में शामिल होने आया था। वह कार की डिक्की पर चढ़कर स्टंट कर रहा था।
सिंह के अनुसार, इसी बीच चालक ने कार चला दी, जिससे इरफान नीचे गिर गया। इस घटना में उसके सिर में गंभीर चोट आई। उसे उपचार के लिए ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।