Kia ने नई इलेक्ट्रिक एसयूवी EV3 से उठाया पर्दा, मिलते हैं बेहतरीन फीचर्स

Edited By Parminder Kaur,Updated: 24 May, 2024 10:07 AM

kia ev3 electric suv breaks cover

Kia ने ग्लोबली अपनी नई इलेक्ट्रिक एसयूवी EV3 से पर्दा उठा दिया है। यह इलेक्ट्रिक कार दो ट्रिम- स्‍टैंडर्ड और जीटी-लाइन में लाई गई है और नौ रंगों में उपलब्ध होगी। Kia EV3 जुलाई से दिसंबर के बीच यूरोप के कई देशों में लॉन्च होगी। इसके बाद यह अन्य देशों...

ऑटो डेस्क. Kia ने ग्लोबली अपनी नई इलेक्ट्रिक एसयूवी EV3 से पर्दा उठा दिया है। यह इलेक्ट्रिक कार दो ट्रिम- स्‍टैंडर्ड और जीटी-लाइन में लाई गई है और नौ रंगों में उपलब्ध होगी। Kia EV3 जुलाई से दिसंबर के बीच यूरोप के कई देशों में लॉन्च होगी। इसके बाद यह अन्य देशों में लॉन्च की जाएगी। भारत में भी इसे साल 2025 तक लाया जा सकता है।


डिजाइन

PunjabKesari
Kia EV3 का डिजाइन EV9 की तरह है। इसमें ब्‍लैंक्‍ड ऑफ ग्रिल, एल शेप एलईडी डीआरएल, टाइगर नोज की तरह फ्रंट डिजाइन के साथ क्‍यूबिकल शेप की एलईडी हेडलाइट्स है। इसके लोअर बंपर में चौड़े एयर इनलेट्स है। 


पावरट्रेन

PunjabKesari
इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में दो बैटरी विकल्प दिए गए हैं, जिसमें 58.3 kWh और 81.4 kWh शामिल हैं। एक बार फुल चार्ज के बाद यह गाड़ी अधिकतम 600 किलोमीटर की रेंज देती है। बैटरी को 10 से 80 फीसदी चार्ज करने में सिर्फ 31 मिनट का समय लगता है। इसमें लगी मोटर से एसयूवी को 283 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। Kia EV3 7.5 सेकेंड में ही 0-100 किलोमीटर की स्‍पीड पकड़ लेती है और इसकी टॉप स्‍पीड 170 किलोमीटर प्रति घंंटा है।  


फीचर्स

PunjabKesari
इसमें बड़े बंपर के साथ ब्‍लैक क्‍लैडिंग, रूफ स्‍पॉयलर, शॉर्क फिन एंटीना, रिवर्स पार्किंग कैमरा, पार्किंग सेंसर, पैनोरमिक सनरूफ, थ्री स्‍पोक स्‍टेयरिंग व्‍हील, 12.3 इंच इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, 12.3 इंच इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, फ्लोटिंग सेंटर कंसोल, 360 डिग्री कैमरा, ड्यूल जोन क्‍लाइमेट कंट्रोल, एंबिएंट लाइट्स, वायरलेस चार्जर, ऑटो डिमिंग आईआरवीएम, ड्राइव मोड्स, क्रूज कंट्रोल, हेड-अप डिस्‍प्‍ले, रीजनरेटिव तकनीक, वी2एल, ADAS, एबीएस, ईबीडी जैसे फीचर्स मिलते हैं। 

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!