शानदार फीचर्स और डिज़ाइन के साथ अनवील हुई Kia Syros, ब्रेज़ा और एक्सटर को देगी टक्कर

Edited By Radhika,Updated: 20 Dec, 2024 01:11 PM

kia syros unveiled with great features and design

साउथ कोरियन कार निर्माता Kia ने इंडियन मार्केट में नई कॉम्पैक्ट एसयूवी Kia Syros को अनवील कर दिया है। इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को सेल्टॉस और सॉनेट के बीच प्लेस किया जाएगा। इसकी कीमतों का ऐलान जनवरी में भारत मोबिलिटी एक्सपो के दौरान किया जाएगा और इसकी...

ऑटो डेस्क: साउथ कोरियन कार निर्माता Kia ने इंडियन मार्केट में नई कॉम्पैक्ट एसयूवी Kia Syros को अनवील कर दिया है। इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को सेल्टॉस और सॉनेट के बीच प्लेस किया जाएगा। इसकी कीमतों का ऐलान जनवरी में भारत मोबिलिटी एक्सपो के दौरान किया जाएगा और इसकी डिलीवरी फरवरी से शुरू होगी।

PunjabKesari

लुक्स और डिजाइन:

लुक और डिजाइन की बात करें तो Kia Syros के फ्रंट में हाई-सेट बोनट दिया गया है. साथ ही बड़े एलईडी डीआरएल के साथ वर्टिकल एलईडी हेडलाइट्स दिए हैं। इसका फ्रंट काफी अच्छा है।

PunjabKesari

इंटीरियर-

Kia Syros के इंटीरियर की बात करें तो यह काफी शानदार है। इसमें 30 इंच का पैनोरमिक स्क्रीन सेटअप, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी दिया है। इसका केबिन डार्क कलर थीम पर बेस्ड है। अन्य फीचर्स की बात करें तो इसके फ्रंट और रियर में वेंटिलेटेड सीटें, पैनोरमिक सनरूफ, पावर्ड ड्राइवर सीट, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, प्रीमियम ऑडियो सिस्टम, एम्बिएंट लाइटिंग और पीछे AC वेंट जैसे कुछ ख़ास फीचर्स दिए गए हैं। सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग और लेवल-2 ADAS, EBD  के साथ ABS, रियर पार्किंग सेंसर, हिल-होल्ड असिस्ट, 360-डिग्री कैमरा, स्पीड अलर्ट सिस्टम, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेज जैसी सुविधाएं मिलेगी।

इंजन और ट्रांसमिशन-

Kia Syros को पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। इसमें 1.5-लीटर डीजल इंजन दिया है, जो 115bhp की पावर और 250Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं इसमें 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलेगा जो 120bhp की पावर और 172Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 6-स्पीड मैनुअल, 7-स्पीड DCT और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ पेश किया है।

 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!