mahakumb

किरोन पोलार्ड ने मचाया गदर, राशिद खान के ओवर में ठोक दिए लगातार 5 छक्के, देखें वीडियो

Edited By Pardeep,Updated: 11 Aug, 2024 05:44 AM

kieron pollard hit 5 consecutive sixes off rashid khan s balls

आज द हंड्रेड लीग में साउदर्न ब्रेव और ट्रेंट रॉकेट्स की टीमें आमने-सामने थी। इस मैच में साउदर्न ब्रेव ने ट्रेंट रॉकेट्स को 2 विकेट से हरा दिया। साउदर्न ब्रेव की जीत के हीरो कीरोन पोलार्ड रहे। कीरोन पोलार्ड ने 23 गेंदों पर 45 रनों की पारी खेली।...

नेशनल डेस्कः आज द हंड्रेड लीग में साउदर्न ब्रेव और ट्रेंट रॉकेट्स की टीमें आमने-सामने थी। इस मैच में साउदर्न ब्रेव ने ट्रेंट रॉकेट्स को 2 विकेट से हरा दिया। साउदर्न ब्रेव की जीत के हीरो कीरोन पोलार्ड रहे। कीरोन पोलार्ड ने 23 गेंदों पर 45 रनों की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 2 चौके और 5 छक्के जड़े। इस दौरान कीरोन पोलार्ड ने राशिद खान के खिलाफ लगातार 5 गेंदों पर 5 छक्के जड़े। कीरोन पोलार्ड ने पारी की 81वीं, 82वीं, 83वीं, 84वीं और 85वीं गेंद पर लगातार छक्के जड़े। बहरहाल, सोशल मीडिया पर कीरोन पोलार्ड लगातार ट्रेंड कर रहे हैं। 

साउथैम्प्टन के रोज बाउल में साउदर्न ब्रेव और ट्रेंट रॉकेट्स की टीमें हंड्रेड लीग के 24वें मैच में आमने सामने थीं। इस मैच में ट्रेंट रॉकेट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 126 रन बनाए। ओपनर टॉम बैंटन ने सर्वाधिक 30 रन की पारी खेली। 127 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए साउदर्न ब्रेव ने 99 गेंदों पर 8 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। 

किरोन पोलार्ड बने प्लेयर ऑफ द मैच
किरोन पोलार्ड को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। जीत के बाद पोलार्ड ने कहा कि यह पिच बल्लेबाजी के लिए आसान नहीं थी। मैंने गेंद को बाउंड्री के पार पहुंचाने के लिए अच्छे गेंदबाज का चुनाव किया। लकी रहा कि मैंने राशिद खान के खिलाफ अच्छे शॉट लगाए। वह एक वर्ल्ड क्लास गेंदबाज हैं। मैंने अपना नैचुरल गेम खेला।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!