Edited By Parveen Kumar,Updated: 27 Mar, 2025 09:14 PM

दिल्ली में एक व्यक्ति की ईंटों से पीट-पीटकर हत्या करने और उसके शव को यहां एक निर्माणाधीन पंप हाउस के बोरवेल गड्ढे में फेंकने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
नेशनल डेस्क : दिल्ली में एक व्यक्ति की ईंटों से पीट-पीटकर हत्या करने और उसके शव को यहां एक निर्माणाधीन पंप हाउस के बोरवेल गड्ढे में फेंकने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, आरोपियों की पहचान स्वरूप नगर निवासी सूरज (24), अंकित (20) और अभिषेक (22) के रूप में हुई है, जबकि मृतक की पहचान चंदन के रूप में की गई। पुलिस ने बताया कि सूरज और अभिषेक पहले भी तीन-तीन आपराधिक मामलों में शामिल थे।
पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) निधिन वलसन ने बताया कि सूरज को हाल ही में शस्त्र अधिनियम के एक मामले में गिरफ्तार किया गया था, जिसे संदेह था कि चंदन उसकी गिरफ्तारी के लिए जिम्मेदार है और उसने अन्य दो आरोपियों के साथ मिलकर उसकी हत्या की साजिश रची। उन्होंने बताया कि 22 मार्च को सूरज ने चंदन को शराब पीने के बहाने बुलाया था और अत्यधिक शराब पीने के बाद आरोपी ने उस पर ईंटों से हमला कर उसकी हत्या कर दी। डीसीपी ने कहा, ‘‘इसके बाद आरोपियों ने उसके शव को एक निर्माणाधीन पंप हाउस के बोरवेल के गड्ढे में फेंक दिया और उसे ईंटों से ढक दिया।
चंदन के घर नहीं लौटने पर 23 मार्च को उसके घरवालों ने पुलिस से संपर्क किया।'' स्वरूप नगर थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई गई और जांच के दौरान सीसीटीवी में चंदन को आखिरी बार सूरज के साथ देखा गया था। डीसीपी ने बताया कि इस सुराग के आधार पर हिरासत में लिये गए सूरज ने कड़ी पूछताछ में अपना अपराध कबूल कर लिया, जबकि मामले में अंकित और अभिषेक की संलिप्तता का खुलासा किया। गिरफ्तारी के बाद वे पुलिस टीम को घटनास्थल पर ले गए, जहां चंदन का शव बरामद किया गया।