Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 13 Mar, 2025 03:48 PM

फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) को सुरक्षित निवेश विकल्प माना जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि अगर बैंक डूब जाए तो आपकी पूरी राशि सुरक्षित नहीं रहती? बैंक में फिक्स्ड डिपॉजिट करने से पहले यह समझना जरूरी है कि आपकी जमा राशि कितनी सुरक्षित है और किन...
बिजनेस डेस्क: फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) को सुरक्षित निवेश विकल्प माना जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि अगर बैंक डूब जाए तो आपकी पूरी राशि सुरक्षित नहीं रहती? बैंक में फिक्स्ड डिपॉजिट करने से पहले यह समझना जरूरी है कि आपकी जमा राशि कितनी सुरक्षित है और किन परिस्थितियों में आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है।
FD में जमा राशि पर कितनी सुरक्षा मिलती है?
Deposit Insurance and Credit Guarantee Corporation (DICGC) के नियमों के अनुसार, बैंक में जमा राशि पर 5 लाख रुपये तक का बीमा कवर मिलता है। इसका मतलब यह है कि अगर बैंक किसी कारणवश दिवालिया हो जाता है, तो आपकी अधिकतम 5 लाख रुपये तक की जमा राशि सुरक्षित रहती है। इससे पहले यह बीमा कवर 1 लाख रुपये था, जिसे बढ़ाकर 5 लाख कर दिया गया है।
5 लाख से ज्यादा की FD पर क्या जोखिम है?
अगर आपने किसी बैंक में 5 लाख से अधिक की एफडी कर रखी है और वह बैंक दिवालिया हो जाता है, तो आपको सिर्फ 5 लाख रुपये ही वापस मिलेंगे। बाकी की राशि का भुगतान बैंक की वित्तीय स्थिति पर निर्भर करेगा। उदाहरण के लिए, यदि आपने 10 लाख रुपये की एफडी करवाई है और बैंक डूब जाता है, तो आपको सिर्फ 5 लाख रुपये की ही गारंटी मिलती है, बाकी रकम का कोई भरोसा नहीं होता।
FD के फायदे जो आपको जानने चाहिए
हालांकि FD में कुछ जोखिम होते हैं, लेकिन यह अभी भी एक लोकप्रिय निवेश विकल्प है। आइए जानते हैं इसके मुख्य फायदे:
गारंटीड रिटर्न: एफडी में निवेश करने पर आपको निश्चित ब्याज दर मिलती है, जिससे आपके पैसे पर स्थिर रिटर्न मिलता है।
लचीलापन: FD की अवधि 7 दिनों से लेकर 10 साल तक होती है, जिससे निवेशक अपनी जरूरत के अनुसार निवेश कर सकते हैं।
चक्रवृद्धि ब्याज का लाभ: एफडी में मिलने वाला ब्याज समय के साथ बढ़ता है, जिससे ज्यादा रिटर्न मिलता है।
इमरजेंसी में लोन सुविधा: यदि आपको पैसों की जरूरत हो, तो आप अपनी एफडी के खिलाफ लोन भी ले सकते हैं। बैंक आमतौर पर एफडी राशि का 90-95% तक लोन देते हैं।
टैक्स बचत का विकल्प: 5 साल या उससे अधिक की FD करने पर आप Income Tax Act की धारा 80C के तहत टैक्स छूट का लाभ ले सकते हैं।
सीनियर सिटीजन को अतिरिक्त ब्याज: वरिष्ठ नागरिकों को सामान्य एफडी ब्याज दर से 0.50% अधिक ब्याज मिलता है, जबकि 80 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को 0.25% अतिरिक्त ब्याज मिलता है।
FD में निवेश करते समय किन बातों का ध्यान रखें?
🔹 एक ही बैंक में ज्यादा पैसा न रखें: अगर आपके पास 5 लाख से अधिक की बचत है, तो इसे एक ही बैंक में एफडी में डालने के बजाय अलग-अलग बैंकों में निवेश करें।
🔹 FD स्कीम और बैंक की वित्तीय स्थिति जांचें: बैंक की साख और वित्तीय रिपोर्ट की जांच करने के बाद ही निवेश करें।
🔹 बैंक की अन्य योजनाओं पर भी विचार करें: कुछ बैंक FD से जुड़े अन्य निवेश विकल्प भी देते हैं, जिनमें जोखिम कम होता है।