mahakumb
budget

जानिए कौन हैं Bihar की दुलारी देवी, जो दूसरों के घरों में मांजती थीं बर्तन, Budget में हुई चर्चा!

Edited By Rohini Oberoi,Updated: 01 Feb, 2025 01:12 PM

know who is dulari devi of bihar discussion start with the budget

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जैसे ही बजट पेश करने के लिए संसद में कदम रखा उनकी साड़ी और बिहार की दुलारी देवी की चर्चा शुरू हो गई। दरअसल निर्मला सीतारमण ने जो साड़ी पहनी थी वह दुलारी देवी ने उन्हें उपहार में दी थी। इस साड़ी में मिथिला पेंटिंग की...

नेशनल डेस्क। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जैसे ही बजट पेश करने के लिए संसद में कदम रखा उनकी साड़ी और बिहार की दुलारी देवी की चर्चा शुरू हो गई। दरअसल निर्मला सीतारमण ने जो साड़ी पहनी थी वह दुलारी देवी ने उन्हें उपहार में दी थी। इस साड़ी में मिथिला पेंटिंग की गई है जिसमें पान, मखाना और मछली को दर्शाया गया है। यह तीनों मिथिला क्षेत्र की पहचान मानी जाती हैं। वित्त मंत्री ने इस साड़ी के माध्यम से बिहार को एक खास संदेश देने की कोशिश की है।

PunjabKesari

 

कौन हैं दुलारी देवी? 

दुलारी देवी बिहार के मधुबनी जिले के रांटी गांव की रहने वाली हैं। वह एक मशहूर मिथिला पेंटिंग की कलाकार हैं और 2021 में उन्हें पद्मश्री सम्मान से नवाजा गया था। उनका जीवन संघर्ष से भरा हुआ था। दुलारी देवी का जन्म एक मछुआरा परिवार में हुआ था। कम उम्र में ही उनकी शादी हो गई थी लेकिन पति के तानों के कारण उन्होंने उसे छोड़ दिया। इसके बाद उन्होंने दूसरों के घरों में बर्तन मांजने का काम किया।

PunjabKesari

 

 

मिथिला पेंटिंग में शुरू हुआ सफर दुलारी देवी ने मिथिला पेंटिंग की कला प्रसिद्ध कलाकार कर्पूरी देवी के घर में काम करते हुए सीखी। इसके बाद उन्होंने महासुंदरी देवी से ट्रेनिंग ली और इस कला में निपुण हो गईं। अब वह मिथिला पेंटिंग की एक प्रतिष्ठित हस्ताक्षर बन चुकी हैं और उनकी कला को सम्मानित किया जा चुका है।

PunjabKesari

 

बता दें कि बजट में बिहार के लिए खास ऐलान इस बार के बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बिहार के लिए कई बड़े ऐलान किए हैं। बिहार की भविष्य की जरूरतों को पूरा करने के लिए राज्य में ग्रीनफील्ड हवाई अड्डों की सुविधा देने का प्रस्ताव किया गया है। इसके अलावा बिहार में राष्ट्रीय प्रोघोगिकी उद्यमशीलता और प्रबंधन संस्थान की स्थापना होगी। मिथिलांचल क्षेत्र में पश्चिमी कोसी नहर एआरएम परियोजना के लिए भी सहायता मिलेगी। बिहार के मखाना उत्पादकों के लिए मखाना बोर्ड बनाने की घोषणा की गई है ताकि उनकी कमाई बढ़ सके। इसके अलावा आईआईटी पटना की क्षमता का भी विस्तार किया जाएगा।

इस प्रकार वित्त मंत्री ने बिहार के विकास के लिए कई अहम फैसले लिए हैं जो राज्य की आर्थिक स्थिति को मजबूत करेंगे।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!