Edited By Rohini Oberoi,Updated: 01 Feb, 2025 01:12 PM
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जैसे ही बजट पेश करने के लिए संसद में कदम रखा उनकी साड़ी और बिहार की दुलारी देवी की चर्चा शुरू हो गई। दरअसल निर्मला सीतारमण ने जो साड़ी पहनी थी वह दुलारी देवी ने उन्हें उपहार में दी थी। इस साड़ी में मिथिला पेंटिंग की...
नेशनल डेस्क। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जैसे ही बजट पेश करने के लिए संसद में कदम रखा उनकी साड़ी और बिहार की दुलारी देवी की चर्चा शुरू हो गई। दरअसल निर्मला सीतारमण ने जो साड़ी पहनी थी वह दुलारी देवी ने उन्हें उपहार में दी थी। इस साड़ी में मिथिला पेंटिंग की गई है जिसमें पान, मखाना और मछली को दर्शाया गया है। यह तीनों मिथिला क्षेत्र की पहचान मानी जाती हैं। वित्त मंत्री ने इस साड़ी के माध्यम से बिहार को एक खास संदेश देने की कोशिश की है।
कौन हैं दुलारी देवी?
दुलारी देवी बिहार के मधुबनी जिले के रांटी गांव की रहने वाली हैं। वह एक मशहूर मिथिला पेंटिंग की कलाकार हैं और 2021 में उन्हें पद्मश्री सम्मान से नवाजा गया था। उनका जीवन संघर्ष से भरा हुआ था। दुलारी देवी का जन्म एक मछुआरा परिवार में हुआ था। कम उम्र में ही उनकी शादी हो गई थी लेकिन पति के तानों के कारण उन्होंने उसे छोड़ दिया। इसके बाद उन्होंने दूसरों के घरों में बर्तन मांजने का काम किया।
मिथिला पेंटिंग में शुरू हुआ सफर दुलारी देवी ने मिथिला पेंटिंग की कला प्रसिद्ध कलाकार कर्पूरी देवी के घर में काम करते हुए सीखी। इसके बाद उन्होंने महासुंदरी देवी से ट्रेनिंग ली और इस कला में निपुण हो गईं। अब वह मिथिला पेंटिंग की एक प्रतिष्ठित हस्ताक्षर बन चुकी हैं और उनकी कला को सम्मानित किया जा चुका है।
बता दें कि बजट में बिहार के लिए खास ऐलान इस बार के बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बिहार के लिए कई बड़े ऐलान किए हैं। बिहार की भविष्य की जरूरतों को पूरा करने के लिए राज्य में ग्रीनफील्ड हवाई अड्डों की सुविधा देने का प्रस्ताव किया गया है। इसके अलावा बिहार में राष्ट्रीय प्रोघोगिकी उद्यमशीलता और प्रबंधन संस्थान की स्थापना होगी। मिथिलांचल क्षेत्र में पश्चिमी कोसी नहर एआरएम परियोजना के लिए भी सहायता मिलेगी। बिहार के मखाना उत्पादकों के लिए मखाना बोर्ड बनाने की घोषणा की गई है ताकि उनकी कमाई बढ़ सके। इसके अलावा आईआईटी पटना की क्षमता का भी विस्तार किया जाएगा।
इस प्रकार वित्त मंत्री ने बिहार के विकास के लिए कई अहम फैसले लिए हैं जो राज्य की आर्थिक स्थिति को मजबूत करेंगे।