जानिए अब कौन होगा पूर्व PM मनमोहन सिंह को मिलने वाली सुविधाओं का हकदार

Edited By Radhika,Updated: 28 Dec, 2024 11:44 AM

know who will be entitled to the facilities given to former pm manmohan singh

पूर्व PM मनमोहन सिंह ने साल 2004 से 2014 तक प्रधानमंत्री पद पर अपनी सेवाएं दी हैं। पीएम रहते हुए उन्हें कई सुविधाएं मिली थीं, लेकिन बाद यह पद छोड़ने के बाद भी उन्हें कई सुविधाएं मिली थीं।

नेशनल डेस्क: पूर्व PM मनमोहन सिंह ने साल 2004 से 2014 तक प्रधानमंत्री पद पर अपनी सेवाएं दी हैं। पीएम रहते हुए उन्हें कई सुविधाएं मिली थीं, लेकिन बाद यह पद छोड़ने के बाद भी उन्हें कई सुविधाएं मिली थीं।  

PunjabKesari

ये सुविधाएं मिलती थीं-

इसके अलावा पद से हटने के बाद डॉ. मनमोहन सिंह को लुटियंस जोन में मोतीलाल लाल नेहरू रोड स्थित 3 नंबर बंगला दिया गया। वहीं शुरुआती 5 सालों के लिए अलग सुविधाएं प्रदान की जाती हैं, जबकि बाद में इनमें बदलाव किए जाते हैं। पूर्व पीएम को पद से हटने के बाद पहले एक साल तक एसपीजी सुरक्षा मिलती है, जबकि इसके बाद जेड प्लस की सुरक्षा दी जाती है। उन्हें कैबिनेट  मंत्री के बराबर सुविधाएं, 20,000 रुपए महीना पेंशन, लुटियंस जोन में आजीवन आवास, फ्री मेडिकल सुविधाएं, एक साल में 6 घरेलू हवाई टिकट, फ्री रेल यात्रा, फ्री बिजली-पानी और 5 साल बाद पर्सनल असिस्टेंट, चपरासी और ऑफिस खर्च के लिए भी 6 हजार रुपये मिलते हैं।

पत्नी होंगी हकदार-

पूर्व पीएम के निधन के बाद भी ये सुविधाएं उन्हें आगे भी मिलती रहेंगी। उनके परिवार में उनकी पत्नी और तीन बेटियां हैं। ऐसे में मनमोहन सिंह की पत्नी गुरशरण कौर को 20 हजार रुपये प्रति महीना पेंशन और सरकारी अस्पतालों में फ्री इलाज, रेलवे में फ्री यात्रा और हवाई जहाज में यात्रा की सहूलियत मिलती रहेगी।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!