Edited By Parminder Kaur,Updated: 04 Apr, 2024 11:50 AM
Komaki ने नया Cat 2.0 NXT इलेक्ट्रिक मोपेड भारतीय बाजार में उतार दिया है। इसकी कीमत 99,500 रुपये एक्स शोरूम है। कंपनी इस पर 30 अप्रैल तक 5,000 रुपये का कैशबैक ऑफर भी दे रही है। कंपनी का दावा है कि यह 350 किलोग्राम तक की लोडिंग करने में सक्षम है।
ऑटो डेस्क. Komaki ने नया Cat 2.0 NXT इलेक्ट्रिक मोपेड भारतीय बाजार में उतार दिया है। इसकी कीमत 99,500 रुपये एक्स शोरूम है। कंपनी इस पर 30 अप्रैल तक 5,000 रुपये का कैशबैक ऑफर भी दे रही है। कंपनी का दावा है कि यह 350 किलोग्राम तक की लोडिंग करने में सक्षम है।
पावरट्रेन
इस इलेक्ट्रिक मोपेड में 42 Ah LiPO4 बैटरी दी गई है। यह फुल चार्ज पर 110 किमी से 140 किमी के बीच रेंज प्रदान करता है। इस ईवी की अधिकतम स्पीड 79 किमी प्रति घंटा है। सभी इलेक्ट्रिक स्कूटरों की तरह कोमाकी कैट 2.0 NXT में भी पोर्टेबल चार्जर की सुविधा है। इसके जरिए बैटरी को महज चार से पांच घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है।
फीचर्स
Komaki Cat 2.0 NXT में फ्रंट में एलईडी लैंप, बीएलडीसी हब मोटर, पार्किंग असिस्ट, रिवर्स असिस्ट, डुअल डिस्क ब्रेक सिस्टम, छह हाइड्रोलिक रियर सस्पेंशन फोल्डेबल बैकरेस्ट, अतिरिक्त स्टोरेज स्पेस, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस अपडेट, चलते-फिरते डिवाइसों को चार्ज करने के लिए यूएसबी पोर्ट और एक्सट्रा फुट रेस्ट मिलता है।