Edited By Anu Malhotra,Updated: 31 Mar, 2025 12:43 PM

मध्य प्रदेश के दतिया सिविल लाइन में संचालित होटल ग्रेट गैलेक्सी में रविवार को कोतवाली पुलिस ने सैक्स रेकेट का भंडाफोड़ किया। कोतवाली पुलिस ने दबिश देकर वहां से तीन युवक और तीन युवतियों को पकड़ा है। पुलिस ने इस संबंध में होटल मालिक और उसके मैनेजर...
नेशनल डेस्क: मध्य प्रदेश के दतिया सिविल लाइन में संचालित होटल ग्रेट गैलेक्सी में रविवार को कोतवाली पुलिस ने सैक्स रेकेट का भंडाफोड़ किया। कोतवाली पुलिस ने दबिश देकर वहां से तीन युवक और तीन युवतियों को पकड़ा है। पुलिस ने इस संबंध में होटल मालिक और उसके मैनेजर सहित पकड़े गए युवक और युवतियों पर मामला दर्ज किया है।
सूत्रों के अनुसार, होटल में अनैतिक देह व्यापार की लगातार शिकायतें मिल रही थीं, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की। दबिश के दौरान, पकड़े गए युवक शर्मिंदगी के कारण कमरे के चादर से अपने चेहरों को ढांकते हुए बाहर आए। पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया और कोतवाली ले आई। होटल के रजिस्टर में युवकों के नाम दर्ज थे, लेकिन युवतियों के नाम नहीं थे, जो इस गोरखधंधे की ओर इशारा करता था। जब पुलिस ने कमरे खोले तो वहां से दवाएं भी बरामद हुईं, जो अवैध गतिविधियों की पुष्टि करती हैं।

पुलिस की पूछताछ में यह सामने आया कि पकड़ी गई युवतियों को देह व्यापार के लिए इन युवकों द्वारा बाइक पर लाकर होटल में ठहराया जाता था। बदले में, युवतियों को होटल मालिक द्वारा कुछ पैसे दिए जाते थे। होटल के मैनेजर ने यह स्वीकार किया कि वह होटल मालिक के आदेश पर ही युवतियों के नाम रजिस्टर में नहीं लिखता था।इसके बाद पुलिस ने होटल मालिक राजा यादव और उसके मैनेजर कपिल रावत को गिरफ्तार कर लिया, जो इस सैक्स रैकेट में शामिल थे। पुलिस ने युवतियों के पर्स से नगदी और दो मोबाइल भी बरामद किए।
टीआई धीरेंद्र मिश्रा ने बताया कि पुलिस की छापेमारी के दौरान कुछ जोड़े आपत्तिजनक स्थिति में पाए गए, जिन्हें हिरासत में लिया गया है। इसके अलावा, कुछ आपत्तिजनक वस्तुएं भी बरामद की गई हैं। छापेमारी के दौरान कुछ दवाइयां भी मिलीं। गिरफ्तार किए गए तीन जोड़ों में से पांच लोग स्थानीय थे, जबकि एक जोड़ा शिवपुरी जिले से था।